108 पाठकों ने शुरू किया मानस का पारायण

अयोध्या: रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिरामदास जी की छावनी के महंत नृत्यगोपालदास के 77वें जन्मद

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 11:53 PM (IST)
108 पाठकों ने शुरू किया मानस का पारायण

अयोध्या: रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिरामदास जी की छावनी के महंत नृत्यगोपालदास के 77वें जन्मदिन समारोह के क्रम में बाल्मीकि रामायण भवन के सभागार में रामचरितमानस के नवाह्न पारायण का शुभारंभ किया गया। वैदिक विधि विधान से पूजन के बाद 108 पाठकों ने सस्वर मानस का पाठ शुरू किया।

इस मौके पर महंत नृत्यगोपाल दास सहित उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, कृपालु रामदास पंजाबी बाबा, प्रवचनकर्ता एवं महंत नृत्यगोपाल दास के कृपापात्र पं. राधेश्याम शास्त्री आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। न्यास अध्यक्ष के 10 दिवसीय जन्मदिन समारोह के क्रम में अन्य अनेक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सोमवार से मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट की ओर से संचालित संत तुलसीदास योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय के सभागार में भागवत कथा प्रस्तावित है। कथा व्यास पं. राधेश्याम शास्त्री होंगे। कथा का उद्घाटन न्यास अध्यक्ष ही करेंगे। सात दिवसीय भागवत कथा का समापन 31 मई को होगा और उसी तारीख को सायं छावनी में विराजमान भगवान जानकी रमण के दरबार में फूल-बंगले की झांकी सजेगी। झांकी के लिए विदेशों तक से फूल आयात किये जा रहे हैं। इसी शाम संत सम्मेलन प्रस्तावित है। अगले दिन भंडारा के साथ जन्मदिन समारोह का समापन होगा। जन्मदिन समारोह की तैयारियों में लगे पं. राधेश्याम शास्त्री ने बताया कि उनके गुरुदेव महंत नृत्यगोपाल दास अयोध्या ही नहीं संपूर्ण वैष्णव समाज के गौरव हैं और उनका जन्मदिन समारोह इसी गौरव के अनुरूप सांस्कृतिक भव्यता की मिसाल होगा। समझा जाता है कि न्यास अध्यक्ष के जन्मदिन समारोह में विभिन्न तीर्थ नगरियों के सैकड़ों संत-महंतों के साथ न्यास अध्यक्ष के हजारों शिष्यों की शिरकत होगी। दो वर्ष पूर्व ही महंत नृत्यगोपाल दास के छावनी की महंती के 50 वर्ष पूर्ण करने पर अमृत महोत्सव मनाया गया था, महोत्सव का उद्घाटन प्रख्यात योग गुरु बाबा रामदेव ने किया था।

chat bot
आपका साथी