भाजपा के कैंपों में पहुंची 870 शिकायतें

फैजाबाद : बेमौसम बारिश चौपट फसलों से परेशान हाल किसानों को मदद पहुंचाने के लिए ब्लाकों व तहसीलों मे

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 11:54 PM (IST)
भाजपा के कैंपों में पहुंची 870 शिकायतें

फैजाबाद : बेमौसम बारिश चौपट फसलों से परेशान हाल किसानों को मदद पहुंचाने के लिए ब्लाकों व तहसीलों में लगे भाजपा के कैंप में अब तक कुल 870 शिकायतें दर्ज की गई हैं। सदर तहसील पर लगे कैंप में सांसद प्रतिनिधि डॉ. बीडी द्विवेदी, पालिकाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, कैंप प्रभारी रामकुमार ¨सह राजू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप ¨सह ¨डपल ने किसानों से समस्याएं जानीं। गुरुवार को सदर तहसील पर 78 किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा।

सांसद प्रतिनिधि ने कहाकि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को मुआवजा देने के लिए धनराशि मुहैया कराई है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार की नाकामी की वजह से न तो किसानों के नुकसान का सही सर्वे ही हो पा रहा है और न ही मुआवजा मिल पा रहा है। उधर मसौधा ब्लाक में सुनील ¨सह विद्यार्थी की अगुवाई में लगे कैंप में 62 आवेदन आए। इसमें बाबूराम यादव, वीरसेन ¨सह काका, ऋषिकेश वर्मा आदि थे। पूरा ब्लाक शिविर में शिव नारायण तिवारी ने 61, सोहावल में भूपेंद्र ¨सह बल्ले ने 51, मिल्कीपुर में संतोष शुक्ला ने 48, अमानीगंज में वंशीधर शर्मा ने 53, ह¨रग्टनगंज में जय प्रकाश ¨सह 98, बीकापुर में मोतीराम निषाद ने 76, रुदौली में विष्णु प्रताप ¨सह ने 108 किसानों से मुआवजा व सर्वे के संबंध में शिकायत प्राप्त की। नेवरा संवादसूत्र के मुताबिक कैंप में 385 किसानों ने शिकायतें दर्ज कराई। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अशोक कसौधन, डब्बू श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, विकास यादव, भानु यादव, वीरेंद्र राय, वेद प्रकाश जायसवाल, राकेश कुमार व संजय आदि थे।

chat bot
आपका साथी