सियासी शो के साथ अजीत की राजनीतिक पारी का आगाज

फैजाबाद : समाजवादी पार्टी के प्रदेशीय कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर अजीत कुमार की राजनीतिक पारी

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 10:16 PM (IST)
सियासी शो के साथ अजीत की राजनीतिक पारी का आगाज

फैजाबाद : समाजवादी पार्टी के प्रदेशीय कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर अजीत कुमार की राजनीतिक पारी की शुरूआत हो गई। कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर पहली बार गृह जनपद आए मंत्री पुत्र के स्वागत को लेकर समर्थकों में होड़ लग गई। लोहिया पुल से प्रारंभ हुआ स्वागत का सिलसिला सआदतगंज में जनसभा में तब्दील हो गया। समर्थकों को संबोधित करते हुए अजीत ने कहा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस कसौटी पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

अजीत प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद के पुत्र है। सोहावल क्षेत्र (अब बीकापुर विधान सभा क्षेत्र) समाज कल्याण मंत्री की राजनीतिक कर्मभूमि रही। उसी क्षेत्र में उनके पुत्र के जोरदार स्वागत का सिलसिला चलता रहा। अजीत का जुलूस सआदतगंज आवास पर समाप्त हुआ। लोहिया पुल पर मंत्री समर्थकों की अजीत का स्वागत करने में लगी होड़ में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष संदीप ¨सह, पप्पू दुबे, सोनू तिवारी, दीदार अब्बास, राजू पाठक, शिराज अहमद, आनंद यादव, वेदप्रकाश, राम सागर यादव आदि शामिल रहे। फूल-मालाओं से उन्हें लाद दिया। अलीगंज में राकेश वर्मा ने समर्थकों के साथ स्वागत कर अजीत के सियाशी शो को ओर ऊर्जा दी। अड़कुना, रौनाही, मंगलसी में माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। पूरे काशीनाथ में ब्लॉक प्रमुख स्वामी नाथ यादव व नान्हू यादव की अगुवाई में स्वागत हुआ। राजकरन यादव, सोमनाथ वर्मा आदि समर्थक शामिल रहे। सआदतगंज में समाज कल्याण मंत्री का आवास है। अजीत को काफिला जब सआदतगंज पहुंचा तो ढोल-मंजीरों के बीच उनका स्वागत किया गया। उन्हें 51 किग्रा की माला पहना कर समर्थकों ने स्वागत किया। समर्थकों को अजीत ने संबोधित किया। उसके बाद अजीत पिता के निर्वाचन क्षेत्र मिल्कीपुर समर्थकों के साथ निकल गए।

chat bot
आपका साथी