पिछले साल की अपेक्षा डेढ़ फीसद कम हुई गेहूं खरीद

जागरण संवाददाता इटावा सरकारी क्रय केंद्रों पर इस वर्ष गेहूं खरीद लक्ष्य के सापेक्ष 72.53 फी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 06:53 PM (IST)
पिछले साल की अपेक्षा डेढ़ फीसद कम हुई गेहूं खरीद
पिछले साल की अपेक्षा डेढ़ फीसद कम हुई गेहूं खरीद

जागरण संवाददाता, इटावा : सरकारी क्रय केंद्रों पर इस वर्ष गेहूं खरीद लक्ष्य के सापेक्ष 72.53 फीसद हो सकी है जबकि गत वर्ष 74 फीसद गेहूं की खरीद की गई थी। डेढ़ फीसद खरीद लक्ष्य गिरने की वजह कोरोना संकट काल माना जा रहा है। हालांकि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दो केंद्र कम बनाए गए थे। जिला विपणन अधिकारी संतोष कुमार पटेल ने बताया कि इस वर्ष ऑनलाइन गेहूं की खरीद की गई। इसके तहत 8728 किसानों ने 62 क्रय केंद्रों के माध्यम से 40 हजार 981 मीट्रिक टन गेहूं बेचा। इसके एवज में सरकार द्वारा 78.78 करोड़ रुपया का बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया गया है। किसी भी किसान का पैसा बकाया नहीं है। किसानों का घटा रुझान

हर वर्ष क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों को अनेक तरह से परेशान किए जाने की समस्या इस वर्ष भी देखने को मिली। शुरू में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में परेशानी के साथ ही केंद्र पर छाया, पानी व बारदाने की समस्या भी रही। इसके साथ ही नकद भुगतान न होने पर जरुरतमंद किसानों ने आढ़तियों के माध्यम से ही गेहूं बेचा है।

chat bot
आपका साथी