बच्चों की आंखों का उपचार समय से संभव

जागरण संवाददाता, इटावा : पीपल सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं बाला जी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 03:01 AM (IST)
बच्चों की आंखों का उपचार समय से संभव
बच्चों की आंखों का उपचार समय से संभव

जागरण संवाददाता, इटावा : पीपल सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं बाला जी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय खां का बाग जसवंतनगर में छात्र-छात्राओं व ग्राम की जनता का निश्शुल्क नेत्र परीक्षण बाला जी धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 से 11 साल के बच्चों की आंखों का उपचार समय से दिखाने से संभव है।

नेत्र विशेषज्ञ डा. एसके दुबे ने नेत्र परीक्षण करने के पश्चात कहा कि जिन बच्चों की आंखों में कोई बीमारी होती है जैसे-भैंगापन, चश्मे का नंबर होना, पानी आना, 3 वर्ष से 11 वर्ष तक ठीक होने की उम्मीद अत्यधिक होती है। सभी को आंखों की जांच नियमित कराते रहना चाहिए। संस्था के सचिव रवीन्द्र चौहान ने बताया कि मानव शरीर का प्रत्येक अंग अमूल्य है। प्रधानाध्यापक राहुल कुमार ने कहा कि पीपल सोसायटी व बाला जी संस्थान का आभारी हूं जिन्होंने विद्यालय में शिविर लगाकर निश्शुल्क जांच की। बाला जी संस्थान के विपिन दुबे ने कहा संस्था के संयुक्त प्रयासों से निश्शुल्क शिविर आयोजित होंगे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सीमा देवी, भारत ¨सह, अनुपम कौशल, सलिल, योगेश कुमार, प्रशंसा यादव, नितिन वर्मा, दाऊदयाल, सुरेश यादव, आलोक चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी