तीन जेसीबी सीज,खनन माफियाओं में हड़कंप

हबसरेहर थाना क्षेत्र में खनन कर रही जेसीबी को सीज किया गया जबकि चौबिया थाना क्षेत्र में खनन करते पकड़ी गई तीन जेसीबी में से दो को सीज किया गया। एक जेसीबी के पास खनन की अनुमति पाई गई थी इसलिए उसको छोड़ दिया गया। सीओ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में एक पोकलेन को पकड़कर कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा है कि जिस किसी को अपने ही खेत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 07:00 PM (IST)
तीन जेसीबी सीज,खनन माफियाओं में हड़कंप
तीन जेसीबी सीज,खनन माफियाओं में हड़कंप

संवाद सहयोगी, सैफई : मिट्टी के अवैध खनन की शिकायतें मिलने पर सीओ चंद्रपाल सिंह ने सर्किल के थाना वैदपुरा, बसरेहर, चौबिया क्षेत्र में खनन निरीक्षक के साथ बुधवार देर रात धर-पकड़ अभियान चलाया। इसमें चौबिया थाना क्षेत्र में तीन जेसीबी व बसरेहर थाना क्षेत्र में एक जेसीबी को खनन करते पकड़ा गया। बसरेहर थाना क्षेत्र में खनन कर रही जेसीबी को सीज किया गया जबकि चौबिया थाना क्षेत्र में खनन करते पकड़ी गई तीन जेसीबी में से दो को सीज किया गया। एक जेसीबी के पास खनन की अनुमति पाई गई थी, इसलिए उसको छोड़ दिया गया। सीओ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में एक पोकलेन को पकड़कर कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा है कि जिस किसी को अपने ही खेत से अपने घर पर मिट्टी डलवानी है तो उसके लिए भी अनुमति उप जिला अधिकारी के माध्यम से लेने की आवश्यकता है। अगर अनुमति नहीं ली तो खनन करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद सूत्र, बसरेहर के अनुसार : बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव पत्तापुरा के पास अवैध रूप से चल रही जेसीबी मशीन को पकड़ लिया गया। पुलिस को आता देख मौके पर मौजूद सभी लोग मशीन को छोड़कर भाग खड़े हुए। वहीं चौबिया थाना क्षेत्र के गांव गुलाबपुरा व गंगापुरा में चल रही जेसीबी मशीन को भी चौबिया पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा। जेसीबी मशीनों को थानों में लाकर सीज कर दिया गया। जिससे खनन माफिया में हड़कंप कट गया और देखते ही देखते जनपद में पुलिस की कार्रवाई की खबर फैल गई। इसका असर यह हुआ कि क्षेत्रों में चल रही जेसीबी मशीनों में ब्रेक लग गए।

chat bot
आपका साथी