कर्मठता से चलाए स्वच्छता अभियान की बदौलत मिला अवार्ड

संवादसूत्र बकेवर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वे में टॉप 20 में देश मे 17 वां स्थान नगर पंचाय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 06:03 AM (IST)
कर्मठता से चलाए स्वच्छता अभियान की बदौलत मिला अवार्ड
कर्मठता से चलाए स्वच्छता अभियान की बदौलत मिला अवार्ड

संवादसूत्र, बकेवर : राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वे में टॉप 20 में देश मे 17 वां स्थान नगर पंचायत बकेवर को मिलने पर नागरिक प्रफुल्लित है । नगर के शौचालयों का उत्कृष्ट ढंग से रखरखाव व नगर में कर्मठता से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की बदौलत केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छता आवार्ड से नवाजा गया है ।

बताते चले कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वे करने वाली टीम ने बकेवर नगर में आकर लोगों से फीड बैक लिया था। एमआईएस व सिटीजन फीडबैक के आधार पर नगर को यह दर्जा मिला। नगर पंचायत को स्वच्छ रखने ले लिए नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद दोहरे के नेतृत्व में ईओ अजय कुमार के द्वारा नगर पंचायत के सभी 12 वार्डों में स्वच्छता समितियों का गठन करके यह अभियान गतिमान किया जा रहा है। स्वच्छ नगर सुंदर नगर के स्लोगन के साथ नगर की मुख्य सड़क गलियों के अलावा नगर के सामूहिक शौचालयों की कायाकल्प कर उनको स्वच्छ व सुन्दर बनाया गया। कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप कुमार के द्वारा नगर पंचायत के सभी सार्वजनिक, शौचालय, मूत्रालय व अन्य स्थानों की जानकारी को ऑनलाइन किया गया। नागरिकों भी इस अभियान में भरपूर सहयोग कर कर रहे हैं। इन सभी तथ्यों से यह स्वच्छता अवार्ड हासिल हुआ। पुरस्कार मिलना गौरव की बात समाजसेवी बलवीर सिंह यादव का कहना है कि राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत को पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। इसका श्रेय अधिशासी अधिकारी को जाता है। उन्होंने कहा कि अवार्ड मिलने के बाद स्वच्छता की यह मुहिम खत्म नहीं होनी चाहिए। नगर में कई समस्याएं हैं इनको खत्म होना चाहिए। व्यापारी नेता शमीम अहमद ने कहा कि अवार्ड मिलने से हमें गर्व हुआ है जिसका श्रेय चेयरमैन विनोद दोहरे व अधिशासी अधिकारी अजय कुमार का कुशल नेतृत्व है। उन्होंने कहा कि नगर की कई और समस्याओं का निदान जरूरी है। जनता इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता नरेश शर्मा ने सर्वेक्षण में स्थान मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के साथ सफाई कर्मचारियों का योगदान भी उल्लेखनीय बताया है

chat bot
आपका साथी