प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित पाए गए 32 शिक्षकों व शिक्षा मित्रों का वेतन कटा

जागरण संवाददाता इटावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने मार्च माह में प्रेरणा पोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:17 PM (IST)
प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित पाए गए 32 शिक्षकों व शिक्षा मित्रों का वेतन कटा
प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित पाए गए 32 शिक्षकों व शिक्षा मित्रों का वेतन कटा

जागरण संवाददाता, इटावा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने मार्च माह में प्रेरणा पोर्टल पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर जनपद के ब्लॉकों में तैनात 32 प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापक व शिक्षा मित्रों का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित तिथि का वेतन या मानदेय काटा जाएगा। इनमें सुजीत प्रसाद सहायक अध्यापक नायकपुर-बढ़पुरा, संगीता सहायक अध्यापक दुर्गपुर-जसवंतनगर, सलमा अंजुम सहायक अध्यापक लवेदी दो-महेवा, अतुल यादव शिक्षा मित्र घूघलपुर-बसरेहर, मनोज कुमार दुबे सहायक अध्यापक शेरपुर-महेवा, अरविद कुमार शिक्षा मित्र भड़ियापुर-बसरेहर, अंशुल यादव सहायक अध्यापक दुर्गपुर-जसवंतनगर, करुणा सिंह प्रधानाध्यापक नगला सिमारा-सैफई, नीरज कुमार शिक्षा मित्र नगला गड़रियान-ताखा, सुमित कुमार सहायक अध्यापक भागीपुर-सैफई, प्रेमलता यादव सहायक अध्यापक खेड़ा बुजुर्ग-जसवंतनगर, शैली चौहान सहायक अध्यापक कुनैरा-बढ़पुरा, विकास शाक्य सहायक अध्यापक रमपुरा कुदरैल-ताखा, श्रद्धा देवी शिक्षा मित्र छोला-भरथना, प्रेम कुमार प्रधानाध्यापक बदरियापुर-ताखा, जितेंद्र कुमार सहायक अध्यापक देवरासई-भरथना, पूरन सिंह शिक्षा मित्र बरेछा-चकरनगर, सगीता कुमार शिक्षा मित्र नगला हरनाथ-सैफई, प्रमोद कुमार शिक्षा मित्र खरगपुर सरैया-ताखा, रितनेश कुमार शिक्षा मित्र अंगूपुर-बसरेहर, मुनीष कुमार सहायक अध्यापक कुइंता-ताखा, रामदास सिंह प्रधानाध्यापक गोरा दयालपुर-बसरेहर, रंजना सहायक अध्यापक बादरीपूठ-बसरेहर, अवधेश कुमार सहायक अध्यापक कल्यानपुर राहिन-बसरेहर, ममता कुमार शिक्षा मित्र फूटाताल-चकरनगर, अवधेश कुमार प्रधानाध्यापक कटिया-बसरेहर, पुष्पा कुमार सहायक अध्यापक कुदरैल-ताखा, प्रियंका प्रधानाध्यापक चकवा बुजुर्ग-बसरेहर, हर्षा यादव सहायक अध्यापक चकवा बुजुर्ग-बसरेहर, विनय प्रताप शिक्षा मित्र लालपुरा-बसरेहर, प्रमोद सिंह शिक्षा मित्र बरेछा-चकरनगर, संध्या देवी शिक्षा मित्र अमृतपुर-बसरेहर शामिल हैं।

बीएसए ने बताया कि नौ अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय जरहौली विकास खंड बढ़पुरा के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक हेमलता, पुष्पेंद्र व शिक्षा मित्र शिवाधार अनुपस्थित पाये गये। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला गौर में मंजूसिंह अनुदेशक 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक व बबिता शिक्षा मित्र 9 अप्रैल को अनुपस्थित मिलीं। इन दोनों का मानदेय अवरुद्ध किया गया है। शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है।

chat bot
आपका साथी