बच्चों के स्वागत में सज रहे प्राइमरी विद्यालय

जागरण संवाददाता इटावा कोविड-19 के चलते बच्चों की पढ़ाई 11 माह से बाधित रही थी। विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:12 PM (IST)
बच्चों के स्वागत में सज रहे प्राइमरी विद्यालय
बच्चों के स्वागत में सज रहे प्राइमरी विद्यालय

जागरण संवाददाता, इटावा : कोविड-19 के चलते बच्चों की पढ़ाई 11 माह से बाधित रही थी। विद्यालय तो खुल रहे थे पर बच्चे के आने की मनाही थी। अब शासन के आदेश से एक मार्च से कक्षा एक से पांच तक के बच्चे विद्यालय आने शुरू हो जाएंगे। विद्यालयों में शिक्षण प्रारंभ होने के प्रथम दिन की तैयारी पूर्ण की जा रही है। विद्यालयों को गुब्बारे, लड़ी, झंडी आदि लगाकर सजाया जा रहा है। विद्यालयों की साफ-सफाई चल रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में तीन बालक, तीन बालिका व एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भी एक मार्च से छोटी कक्षाओं के लिए खुल जाएगा। जनपद में कुल परिषदीय 1484 विद्यालय (कंपोजिट विद्यालय सहित) संचालित हैं, जिसमें प्राथमिक 1238 प्राथमिक विद्यालयों में एक मार्च से शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। विद्यालयीय शिक्षा 11 माह से बाधित रहने के कारण बच्चों के सीखने के स्तर पर बुरा प्रभाव पड़ा। सीखने की प्रक्रिया धीमी हो गई। इसलिए विद्यालय में शिक्षा का अच्छा माहौल अच्छा हो, इसके लिए विद्यालयों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैंपेन चलाया जाएगा। यह कैंपेन विद्यालय में 100 दिन तक चलेगा, जिसमें बच्चों की अभी तक जो शिक्षा बाधित हुई है उसे उसे पूर्ण करने व अच्छा शिक्षण माहौल देने का प्रयास किया जाएगा। इस कैंपेन को चलाने में जन समुदाय का भी सहयोग लिया जाएगा। विद्यालयों में कोविड-19 से बचाव के सारे उपाय किए जाएंगे, जैसे बच्चों को उचित दूरी पर बैठाना, सैनिटाइजर व साफ सफाई की व्यवस्था मास्क लगाकर आना आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ऐसे चलेगा प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैंपेन

बीएसए कल्पना सिंह ने बताया कि कैंपेन के अंतर्गत समृद्ध हस्तपुस्तिका पर आधारित रिमैडियल शिक्षण के माध्यम से बच्चों के अधिगम स्तर पर वृद्धि का प्रयास किया जा रहा है। प्रयास की सफलता के लिए आवश्यक है कि बच्चों में विकसित विद्यालय के प्रति अरुचि के भाव को समाप्त कर उनमें विद्यालय आने के प्रति आकर्षण का भाव विकसित किया जाए। बच्चों को पुन: विद्यालय के प्रति रुचि को विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय में शिक्षण कार्य आरंभ होने के अवसर पर बच्चों का भव्य स्वागत किए जाने एवं विद्यालय स्तर पर उत्सव का वातावरण सृजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर बच्चों, अभिभावकों, एसएमसी व जन समुदाय के सहयोग से विद्यालय में उत्सव का आयोजन कर बच्चों का विधिवत स्वागत किया जाएगा। हर कक्षा में रहेगी 50 फीसद उपस्थिति विद्यालयों में आने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र शिक्षा विभाग की ओर से अनिवार्य किया गया है। इसके बिना छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा।प्रत्येक कक्षा में छात्रों की कुल क्षमता की 50 फीसदी उपस्थिति पहले दिन रहेगी। शेष 50 फीसदी की उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी। यदि विद्यार्थी परिवार की सहमति से घर से ही अध्ययन करना चाहते हैं, तो उन्हें अनुमति दी जाएगी। ऐसे सभी विद्यार्थियों के अध्ययन संबंधी प्रगति का योजनाबद्ध तरीके से अनुश्रवण की व्यवस्था की जाएगी। खंड शिक्षाधिकारी दिग्विजय सिंह के मुताबिक अलग-अलग दिन अलग-अलग कक्षाओं के 50 फीसदी विद्यार्थी बुलाए जाएंगे। कक्षाओं का शेड्यूल कक्षा एक व पांच सोमवार व गुरुवार

कक्षा दो व चार मंगलवार व शुक्रवार

कक्षा तीन बुधवार और शनिवार

chat bot
आपका साथी