अंतिम संस्कार से पूर्व पुलिस ने कब्जे में लिया शव

संवाद सहयोगी, भरथना : फिरोजाबाद में महिला की संदिग्ध हालात में मौत पर ससुरालीजनों द्वारा भरथन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Aug 2017 03:00 AM (IST)
अंतिम संस्कार से पूर्व पुलिस ने कब्जे में लिया शव
अंतिम संस्कार से पूर्व पुलिस ने कब्जे में लिया शव

संवाद सहयोगी, भरथना : फिरोजाबाद में महिला की संदिग्ध हालात में मौत पर ससुरालीजनों द्वारा भरथना में शव फूंकने से पूर्व पुलिस ने महिला का शव कब्जे में ले लिया। वहीं मृतका के परिजनों ने अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों पर महिला की हत्या कर शव फूंकने का प्रयास का आरोप लगाते हुए पति, सास, ससुर, देवर व ननद के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मृतका के शव को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है।

जनपद फिरोजाबाद क्षेत्र के ग्राम तुरकिया मक्खनपुर के रामदास पुत्र चतुरीलाल ने बताया कि विगत 4 वर्ष पूर्व उसने अपनी पुत्री विनीता 24 वर्ष की शादी ग्राम कुंअरा भरथना के पैतृक निवासी विजेंद्र उर्फ मोनू पुत्र अमर ¨सह के साथ हैसियत से अधिक मांग पूरी करते हुए दान दहेज देकर की थी। उस दान दहेज से विनीता के ससुरालीजन खुश नहीं हुए और शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज में एक कार की मांग शुरू कर दी। कई बार विनीता के पति विजेंद्र उर्फ मोनू, ससुर अमर ¨सह, सास मुन्नी देवी, देवर आदर्श व ननद कंचन निवासी विजयपुरा दोकली, भत्सैना फिरोजाबाद, हाल निवास ग्राम कुंअरा भरथना को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालीजनों द्वारा उत्पीड़न कम नहीं हुआ और बीती 12 अगस्त की रात्रि ससुरालीजन विनीता की फिरोजाबाद में हत्या कर उसका शव अपने पैतृक गांव कुंअरा भरथना फूंकने ले आए। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस को अवगत करा दिया जिस पर कोतवाली पुलिस नामजद आरोपियों के घर पहुंची तो नामजद हत्यारोपी विनीता का शव घर पर छोड़ भाग गए।

chat bot
आपका साथी