इटावा में एनसीसी कैडेटों ने जमकर पसीना बहाया

संवाद सहयोगी सैफई उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी इटावा द्वारा चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 10:12 PM (IST)
इटावा में एनसीसी कैडेटों ने जमकर पसीना बहाया
इटावा में एनसीसी कैडेटों ने जमकर पसीना बहाया

संवाद सहयोगी, सैफई : उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी इटावा द्वारा चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैंवरा में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के पहले दिन एनसीसी कैडेटों ने ड्रिल में जमकर पसीना बहाया।

आगामी नौ फरवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन 51 एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कैडेट्स को एकता और अनुशासन पर विस्तृत जानकारी देते हुए पांच दिन चलने वाले शिविर में प्रतिभागियों को अनुशासन के साथ कैंप में होने वाली गतिविधियों, फायरिग, मैप रीडिग, ड्रिल, क्विज, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा स्वच्छ भारत अभियान आदि में सक्रियता के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कर्नल सिंह ने बताया कि इस शिविर में एनसीसी बी तथा सी प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी के बारे में भी कैडेटों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। शिविर में इटावा, अजीतमल, औरैया आदि के सीनियर कैडेट भाग ले रहे हैं। अगले तीन दिन में 200 से अधिक सीनियर कैडेट शिविर में भाग लेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फतेह बहादुर सिंह यादव, एनसीसी सहायक अधिकारी डॉ. अजय यादव, मेजर अवधेश, सुनील सिंह सेंगर, सूबेदार मेजर साब सिंह, प्रशिक्षण जेसीओ विजय सिंह आदि मौजूद थे।

बीएड प्रशिक्षओं को दिया स्काउट गाइड प्रशिक्षण

भरथना : भैसाई गेट के समीप स्थित विक्टर पब्लिक कालेज में बीएड प्रशिक्षुओं का स्काउट गाइड का चार दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। कालेज के प्रबंधक रोहन सिंह ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार जिला मुख्य आयुक्त राजेंद्र प्रसाद, जिला सचिव रविद्र यादव तथा जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार के निर्देशन में डीएलएड बीएड बैच के प्रशिक्षुओं का स्काउट गाइड शिविर का आयोजन दो फरवरी से किया गया था। शिविर का संचालन डा. सुनील कुमार सिंह ने किया। शिविर में आशीष शुक्ल, विवेक कुमार, पुष्पेंद्र बाबू, अमल चतुर्वेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वि.

chat bot
आपका साथी