हिदू धर्म बताकर धोखे से शादी की, फिर किया प्रताड़ित

जागरण संवाददाता इटावा तेलंगाना की एक महिला ने अपने ससुरालीजनों पर धोखे से शादी कराकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 06:55 PM (IST)
हिदू धर्म बताकर धोखे से शादी की, फिर किया प्रताड़ित
हिदू धर्म बताकर धोखे से शादी की, फिर किया प्रताड़ित

जागरण संवाददाता, इटावा : तेलंगाना की एक महिला ने अपने ससुरालीजनों पर धोखे से शादी कराकर दहेज मांगने व धर्मपरिर्तन किए जाने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह से शिकायत के बाद थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने जांच के बाद दहेज एक्ट व मारपीट व धर्मपरिवर्तन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। तेलंगाना के बोनगीर बंजारा हिल्स जिला भोगना की रहने वाली 35 वर्षीय युवती पूजा पांडेय ने बताया कि वह पहले पति विशाल कुमार के साथ तेलंगाना में रहती थी। वहां पर राजा पंडित उसके पति के पास काम करता था। वह अपने आप को पंडित बताता था उसने विश्वास में आकर राजा पंडित के साथ शादी कर ली। फिर वह तेलंगाना से उसे इटावा एक वर्ष पहले ले आया। यहां पर उसने शांति कालोनी में किराए पर रखा उसके बाद वह उसे अपने गांव थाना चौबिया क्षेत्र के मसनई में 16 फरवरी को ले गया। कुछ दिन तक तो उसने ठीक से रखा उसके बाद उसके घर वालों द्वारा मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। राजा पंडित का असली नाम अमीन था इसकी जानकारी उसे बाद में हुई। उसके बाद सास खेरूनिशा, ससुर जलालुद्दीन खां, देवर सलमान व अंसार ने उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। यह लोग आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगे और दहेज की मांग करते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे।

मामले में महिला ने बजरंग दल के विभाग संयोजक राहुल कुमार यादव, हैपी ठाकुर, विश्व हिदू परिषद के जिला मंत्री अनुराग भदौरिया, बजरंग दल के संयोजक विवेक गुप्ता ने एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह से संपर्क किया। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कालोनी से जांच कराई गई है। जांच के बाद महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके पति अमीन ने धोखे से राजा पंडित बनकर उससे शादी कर ली और धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाया। अमीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। हिदू संगठनों ने की थी पैरवी सोमवार को बजरंग दल के विभाग संयोजक राहुल कुमार यादव ने बताया कि ब्राह्मण समाज की युवती पूजा पांडेय को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए राजा पंडित उर्फ अमीन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपित द्वारा युवती से कोरे कागजों पर हस्ताक्षर भी करा लिए गए थे और उसका वीडियो भी बनाकर ब्लैक मेल किया जा रहा था। मामला जानकारी में आने पर बजरंग दल के अनुज पुरोहित के साथ महिला की मदद की गई और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। रोशन वर्मा, छात्र संपर्क प्रमुख आशुतोष माथुर, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आदर्श पांडेय, विश्व हिदू परिषद के अवधेश भदौरिया, विवेक दीक्षित, शिवम सोनी, सुभाष यादव, सूर्या दीक्षित, अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी