कुपोषण मुक्त होने पर ही भारत बनेगा विश्व गुरू

कुपोषण मुक्त होने पर ही हमारा भारत विश्व गुरू बनेगा। देश की हर गर्भवती महिला कुपोषण से मुक्त हो तभी बच्चे स्वस्थ होंगे। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ निरंतर सार्थक प्रयास कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:26 AM (IST)
कुपोषण मुक्त होने पर ही भारत बनेगा विश्व गुरू
कुपोषण मुक्त होने पर ही भारत बनेगा विश्व गुरू

जागरण संवाददाता, इटावा : कुपोषण मुक्त होने पर ही हमारा भारत विश्व गुरू बनेगा। देश की हर गर्भवती महिला कुपोषण से मुक्त हो तभी बच्चे स्वस्थ होंगे। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ निरंतर सार्थक प्रयास कर रहे हैं। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा बहुओं के साथ हम सभी को विशेष योगदान करना है। यह बात शुक्रवार को विकास भवन नवीन सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बाल उत्सव सुपोषण मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कही। मेला की सराहना करते हुए उन्होंने स्वस्थ भारत-स्वच्छ भारत के लिए सभी को सक्रिय योगदान करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने इस तरह के आयोजन थोड़े-थोड़े अंतराल पर कराने पर जोर देते हुए कहा कि पूर्व की तुलना में बाल विकास की ओर बेहतरीन कार्य हो रहे हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर 10 वां तथा प्रदेश का पहला जनपद होने का नाम गौरवांवित होने लिए उन्होंने इस कार्य में जुटे सभी की सराहना की। इसके साथ उन्होंने जलसंरक्षण, पर्यावरण को बढ़ावा देने तथा प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के प्रति सभी को जागरूक किया। आकर्षक बाल मेला के लिए प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी लतिका सिंह की सभी ने सराहना की, इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, अपर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृपा नारायण तिवारी, अजय धाकरे आदि उपस्थित थे। फेंसी ड्रेस में शिवन्या प्रथम मेला में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शहर की शिवन्या तिवारी ने प्रथम तथा ताखा ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्र राजापुर की ईशानी यादव ने द्वितीय तथा अन्य बालक-बालिकाओं ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष वंदना अग्निहोत्री के निर्देशन में ताखा ब्लाक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों ने स्वच्छता अभियान को लघु नाटिका प्रस्तुत किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि तथा अधिकारियों ने ब्लाक बाइज 6 माह की उम्र पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्न प्राशन कराया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल सभी के लिए आकर्षण के केंद्र बने।

chat bot
आपका साथी