कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर होंगे हजारी महादेव के दर्शन

संवादसूत्र ऊसराहार सरसईनावर स्थित प्राचीन हजारी महादेव मंदिर में श्रावण मास को लेकर तै

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:30 PM (IST)
कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर होंगे हजारी महादेव के दर्शन
कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर होंगे हजारी महादेव के दर्शन

संवादसूत्र, ऊसराहार : सरसईनावर स्थित प्राचीन हजारी महादेव मंदिर में श्रावण मास को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। हर सोमवार को सभी भक्त कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी नियमों का पालन करते हुए दर्शन कर सकेंगे।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रसाद, दूध, फल इत्यादि वस्तुएं शिवलिग पर चढ़ाने के लिए भक्तों को रोकने का काम मंदिर समिति करेगी। इस मंदिर पर जनपद से ही नहीं अपितु आसपास के मैनपुरी, किशनी, कुसमरा, बेवर, ऐरवाकटरा, सौरिख, सकरावा, उमरैन आदि कस्बों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल से दर्शन कराना चुनौतीपूर्ण रहेगा। चूंकि बीते साल श्रावण मास में कोरोना की लहर के कारण मंदिर के कपाट प्रत्येक सोमवार को बंद रहे थे। श्रद्धालुओं को रोकने के लिए कई थाना का फोर्स लगाना पड़ा था। थाना प्रभारी तेज सिंह ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए बिना किसी को दर्शन नहीं करने दिए जाएंगे। नियमों का पालन जरूरी मंदिर के महंत सियाराम दास का कहना है कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को श्रृद्धालु हजारी महादेव के दर्शन कर सकेंगे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। प्रशासन और मंदिर मेला कमेटी के बीच वार्ता हुईं हैं नियमों के तहत श्रृद्धालु प्रसाद, दूध, फल इत्यादि नहीं अर्पित कर सकेंगे। सभी को चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी बनाकर ही भोलेनाथ के दर्शन करने होंगे। सुविधाजनक तरीके से हों दर्शन व्यापार मंडल सरसईनावर के अध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि हजारी महादेव मंदिर पर इस साल श्रावण मास में दर्शन कर सकेंगे यह प्रसन्नता की बात है। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना आवश्यक है। मंदिर मेला कमेटी आने वाले भक्तों को सुविधाजनक तरीके से दर्शन कराने की व्यवस्था कराए।

chat bot
आपका साथी