सोने-चांदी के व्यापारी को अपराधी न समझे सरकार

जासं इटावा सोने-चांदी के कारोबार में सरकार द्वारा लागू की जा रही हॉलमार्किंग का सरा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 08:08 PM (IST)
सोने-चांदी के व्यापारी को अपराधी न समझे सरकार
सोने-चांदी के व्यापारी को अपराधी न समझे सरकार

जासं, इटावा : सोने-चांदी के कारोबार में सरकार द्वारा लागू की जा रही हॉलमार्किंग का सराफा कारोबारी स्वागत करते हैं, लेकिन उसके अंदर की विसंगतियों को दूर किया जाना आवश्यक है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन इमरजेंसी कमेटी के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन ने कहा कि सरकार ने काला कानून सराफा कारोबार पर लागू किया है, जिसमें ग्राहक को दो ग्राम ज्वैलरी खरीदने के लिए भी अपनी पूरी जानकारी देनी पड़ेगी। जनपद सहित पूरे देश का सराफा कारोबारी यूआईडी का खुले रूप से विरोध करेगा और इसके लिए इब्जा के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने अपना विरोध सरकार के पटल पर दर्ज भी करा दिया है। इसके साथ ज्वैलर्स को क्रिमिनल ऑफेंस की धारा में लाने के लिए सभी जनपद के सराफा व्यवसायी अपना विरोध जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार के समक्ष दर्ज कराएंगे।

श्री जैन ने बताया कि सरकार जबरदस्ती कुछ काले कानून सराफा कारोबार पर लागू कर रही है। व्यापारी पहले से ही बहुत से सरकारी नियमों से घिरा हुआ है, अनावश्यक नियम लागू होने के बाद सोने-चांदी का दुकानदार बिल्कुल भी व्यापार नहीं कर सकेगा। कानून में सराफा कारोबार में क्रिमिनल ऑफेंस की धारा लगने के बाद किसी भी विषम परिस्थिति में व्यापारी एक गैंगस्टर की तरह अपने आपको महसूस करेगा। यह सोने-चांदी के दुकानदारों के साथ अन्याय है। कानून को वापस करने की मांग करने वालों में इब्जा के जिलाध्यक्ष पारस जैन, सेक्रेटरी राजीव चंदेल, संरक्षक मुन्ना बाबू, आदेश गुप्ता, नरेंद्र नाथ, मयस्कर त्रिवेदी, संजय वर्मा, हरीश वर्मा, सचिन वर्मा, जितेंद्र सोनी, अमित सोनी, बलवीर सिंह, रंजीत सोनी, कृष्णा यादव प्रमुख हैं।

chat bot
आपका साथी