इटावा सफारी पार्क में शेर मनन हुआ बीमार

इटावा सफारी पार्क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 04:02 AM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 04:02 AM (IST)
इटावा सफारी पार्क में शेर मनन हुआ बीमार
इटावा सफारी पार्क में शेर मनन हुआ बीमार

इटावा सफारी पार्क में शेर मनन हुआ बीमार

जासं, इटावा : इटावा सफारी पार्क में 14 साल का शेर मनन बीमार हो गया है। वह पिछले तीन दिन से अस्वस्थ है और आधा भोजन कर रहा है। उसके कमर में गांठ हो गई थी इसके बाद घाव हो गया है। डाक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।

यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक सफारी पार्क अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिन से मनन बीमार है और छह किलो मीट की बजाय तीन किलो मीट खा रहा है। उसकी कमर के दाहिने भाग पर गांठ हो गई है। उनके अनुरोध पर भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली द्वारा डा. पार्थ सारथी बनर्जी, डा. के महेंद्रन, डा. एम करीकलन की टीम गठित कर उसका परीक्षण कराया गया है। मथुरा पशु चिकित्सा संस्थान तथा जेम्स स्टील पशु चिकित्साधिकारी स्मिथ सोनियन ज्योलोजीकल पार्क वाशिंगटन डीसी अमेरिका की भी राय ली गई है।

मनन के गांठ वाले भाग में कुछ वृद्धि देखी जा रही है। इसको लेकर चिकित्सा विशेषज्ञ लगातार निगाह रख रहे हैं। पैथालोजीकल जांच के साथ-साथ बायोप्सी जांच हेतु भी नमूना भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान बरेली भेजा गया है। उसके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले बायोस्पी जांच हेतु मनन का नमूना 15 जनवरी 2018 को भेजा गया था। जिसके बाद शल्य क्रिया करने की सलाह आइबीआरआइ बरेली द्वारा दी गई थी लेकिन शल्य क्रिया हेतु सक्षम स्तर से निर्णय लिए जाने की प्रक्रिया कोविड-19 का प्रकोप शुरू हो जाने के कारण नहीं हो सकी थी। मनन को जूनागढ़ गुजरात प्राणी उद्यान से 11 अप्रैल 2014 को लाया गया था।

chat bot
आपका साथी