तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

जासं इटावा पछायगांव थाना पुलिस द्वारा ग्राम बेला से वाल्मीकि आश्रम जाने वाले रास्ते पर झाड़ियो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 07:11 PM (IST)
तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

जासं, इटावा : पछायगांव थाना पुलिस द्वारा ग्राम बेला से वाल्मीकि आश्रम जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों के बीच स्थित एक खंडहर में छापा मारकर तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार कर आठ निर्मित और दो अ‌र्द्धनिर्मित तमंचे और कारतूसों के साथ तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पछायगांव थानाध्यक्ष बेचन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में जब गश्त की जा रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम बेला से वाल्मीकि आश्रम जाने वाले रास्ते पर स्थित एक खंडहर में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से असलहों की मरम्मत व नए असलहा बनाने का काम कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौके पर लालू उर्फ रियाजुद्दीन निवासी मोहल्ला गुलियांत इकदिल व मुन्नेश सिंह निवासी ग्राम जोधपुरा इकदिल को गिरफ्तार किया। आठ निर्मित व दो अ‌र्द्धनिर्मित तमंचे, कुल 20 जिदा कारतूस, कुल 12 खोखा कारतूस तथा तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए गए। दोनों आरोपितों ने बताया कि वे अवैध तरीके से असलहों की मरम्मत व नए अवैध असलहा बनाने का काम करते हैं, जिन्हें हम जनपद व आसपास के जनपदों में ग्राहक मिलने पर उचित दामों पर बेच देते हैं। हत्या व अपहरण में वांछित है लालू

गिरफ्तार किया गया लालू उर्फ रियाजुद्दीन के विरुद्ध वर्ष 2004 में अपहरण, वर्ष 2008 में हत्या और गैंगस्टर, गुंडा एक्ट सहित विभिन्न अपराधों के 10 मुकदमे थाना इकदिल में दर्ज हैं। तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किए जाने के मौके पर सीओ जसवंतनगर राणा महेंद्र प्रताप सिंह, सीओ सैफई विजय सिंह मौजूद रहे। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी