बाजरा की खराब फसल देख किसान की गई जान

बाजरा की फसल खराब होने पर किसान की गई जान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 06:34 AM (IST)
बाजरा की खराब फसल देख किसान की गई जान
बाजरा की खराब फसल देख किसान की गई जान

संवादसूत्र, बरालोकपुर : चौबिया क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुरा में शनिवार को खेत पर अपनी बाजरा की फसल को देखने गए किसान को खराब फसल देखकर दिल का दौरा पड़ गया। परिजन उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई। हरनाम सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र गोविद सिंह भदौरिया शनिवार को अपनी नौ बीघा जमीन पर बाजरा की फसल देखने गया था। खराब फसल देखकर वह वहीं पर गश खाकर गिर पड़ा। वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो उसका पुत्र अखिलेश गंभीरावस्था में उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले गया। अखिलेश ने बताया कि उसके पिता की मौत फसल खराब होने से सदमा लगने से हुई है उन्हें हार्ट अटैक आया है और सैफई मेडिकल में मौत हो गई। इस संबंध में तहसीलदार सदर नन्हें राम ने बताया कि हरनाम सिंह पहले से ही हार्ट के मरीज थे और उनका इलाज चल रहा था। उसके हार्ट का एक वॉल्व पहले पड़ चुका था। फसल नुकसान की कोई बात नहीं है। दूसरी बार अटैक पड़ने से उसकी मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी