आपसी कहासुनी में चचेरे भाई को गोली मारी, गंभीर

संवादसूत्र उदी थाना बढ़पुरा के कस्बा उदी मोड़-चकरनगर मार्ग पर रविवार देर रात चचेरे भ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:39 PM (IST)
आपसी कहासुनी में चचेरे भाई को गोली मारी, गंभीर
आपसी कहासुनी में चचेरे भाई को गोली मारी, गंभीर

संवादसूत्र, उदी : थाना बढ़पुरा के कस्बा उदी मोड़-चकरनगर मार्ग पर रविवार देर रात चचेरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल को जिला चिकित्सालय से सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया। घायल के पिता द्वारा अपने भतीजे सहित दो लोगों पर मारपीट के साथ गोली मारने का आरोप लगाया गया है। लेकिन देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। छविराम सिंह और उनके सगे भाई संग्राम सिंह के मकान आमने-सामने बने हुए हैं। छविराम सिंह के मकान में उनका बड़ा पुत्र सोनू उर्फ सत्यपाल सिंह अपने बच्चों के साथ रहता है तो संग्राम सिंह के मकान में उनका छोटा पुत्र विमलेंद्र सिंह उर्फ लला रहता है। स्थानीय लोगों के अनुसार विमलेंद्र के घर पर उसका रिश्ते में साला अरुण सिंह आया था। साले की आवभगत में खाने-पीने की पार्टी चल रही थी, तभी चचेरे भाई सत्यपाल एवं विमलेंद्र में किसी बात को लेकर कहासुनी होने के साथ मारपीट हो गई। विमलेंद्र ने अपने साले के साथ मिलकर सत्यपाल की मारपीट करने के साथ गोली मार दी। गोली पैर में लगी। छविराम सिंह ने बताया कि विमलेंद्र उनके भाई संग्राम सिंह का पुत्र है, जो उनसे व पुत्र से रंजिश मानता आ रहा है। प्लान के तहत विमलेंद्र द्वारा अपने साले अरुण सिंह पुत्र सबाजीत निवासी सचेंड़ी कानपुर के साथ मिलकर घर पर चढ़कर अभद्रता की गई। जब सत्यपाल सिंह ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर मारपीट करने के साथ गोली मार दी। जब सत्यपाल को बचाने को पहुंचे तो दोनों आरोपित हवाई फायर करते हुए भाग गए। घटना की मौखिक सूचना बढ़पुरा थाना की उदी पुलिस चौकी पर देने के बाद घायल पुत्र को जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया। जहां से नाजुक हालत में सैफई मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि देर रात चचेरे भाईयों के बीच विवाद में गोली लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना स्थल पर जांच की गई थी। घटना के संबंध में सोमवार देर शाम तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी