डाक्टर व स्टाफ के ड्रेस में न आने पर कमिश्नर नाराज

जागरण संवाददाता इटावा कमिश्नर डा. राजशेखर ने 100 शैया एमसीएच विग महिला अस्पताल का निरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 06:39 PM (IST)
डाक्टर व स्टाफ के ड्रेस में न आने पर कमिश्नर नाराज
डाक्टर व स्टाफ के ड्रेस में न आने पर कमिश्नर नाराज

जागरण संवाददाता, इटावा : कमिश्नर डा. राजशेखर ने 100 शैया एमसीएच विग महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सकों व स्टाफ के ड्रेस में व पहचान पत्र गले में न पहनने पर नाराजगी जतायी और कहा कि जो भी डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर रहेगा वह ड्रेस में रहे। वह अपनी पहचान के लिए गले में पहचान पत्र डाले। उन्होंने अस्पताल के वेंटिलेटर के बारे में सीएमओ डा. भगवान दास से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जनपद में 228 वेंटिलेटर हैं जिनमें से 18 एमसीएच विग में, तीन स्वास्थ्य केंद्र व 207 उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में हैं। उन्होंने वेंटिलेटर को सप्लाई करने वाली एजेंसी से एक बार चलवाकर देखने को कहा। डा. राजशेखर ने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि जनपद में नौ आक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। उन्होंने आक्सीजन प्लांट की सूचना उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। विकास भवन के सभागार में कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने होम आइसोलेट हुए शिवेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर पर जानकारी की और पूछा कि आरआरटी टीम द्वारा उनसे संपर्क किया गया है कि नहीं। उन्होंने किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना बताया। कमिश्नर ने जिलाधिकारी श्रुति सिंह को सभी आरआरटी टीमों को सक्रिय करने का निर्देश दिया। गोवंश का मृत्यु रजिस्टर बनाया जाए कमिश्नर डा. राजशेखर ने कान्हा गोशाला राहतपुर का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि गोवंश की ईयर टैगिग की जाए। जिन बीमार गोवंशों को दवा दी जा रही है उनके टैग नंबर रजिस्टर में अंकित किये जाएं। गोवंश का मृत्यु रजिस्टर बनाया जाए। निरीक्षण में पाया गया कि 241 गोवंश संरक्षित हैं जिनमें 219 गोवंश की ईयर टैगिग की गई है शेष गोवंश की ईयर टैगिग न होने की जानकारी करने पर बताया गया कि गोशाला में नये गोवंश आये हैं जिससे उनकी टैगिग नहीं हो सकी है। उन्होंने एक सप्ताह में टैगिग कराने के निर्देश दिए। उन्हें बताया गया कि अक्टूबर से प्रारंभ हुई गोशाला में अब तक चार गोवंश की मौत हुई है। दवा व चारा की कोई कमी नहीं है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह, सीडीओ संतोष कुमार राय, एडीएम जयप्रकाश, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी