कभी धूप-कभी छांव के बीच बर्फीली हवा

जागरण संवाददाता, इटावा : बुधवार को कभी धूप कभी छांव के मध्य बर्फीली हवा चलने से दिन में भी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:53 PM (IST)
कभी धूप-कभी छांव के बीच बर्फीली हवा
कभी धूप-कभी छांव के बीच बर्फीली हवा

जागरण संवाददाता, इटावा : बुधवार को कभी धूप कभी छांव के मध्य बर्फीली हवा चलने से दिन में भी कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। इसके चलते तापमान में गिरावट हुई इससे सुबह न्यूनतम 6 तो दोपहर में अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अपराह्न तीन बजे से वातावरण में सर्दी की सिहरन फिर से बढ़ने लगी जो शाम होते ही कड़ाके की सर्दी में परिवर्तित हो गई।

आसमान में बादल छाने से सूर्याेदय देरी से हुआ, इससे सुबह नौ बजे तक सर्दी से जनजीवन कंपकंपाता रहा। सूरज चमकने पर राहत मिली लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर से घने बादल छाने तथा बर्फीली हवा से लोग सर्दी की सिहरन महसूस करने लगे। दोपहर से अपराह्न के मध्य तेज शीतलहर से आवागमन करने वालों का बुरा हाल था। पहाड़ी क्षेत्र में जारी बर्फबारी से मैदानी क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। कड़ाके की सर्दी शाम से अगले दिन सूरज चमकने तक जारी रहती है। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा सा ही पसरा नजर आता है। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव न जलने से लोग कूड़ा एकत्रित करके तपिश पाने का प्रयास करते हैं लेकिन थोड़ी ही देर में कूड़ा राख में परिवर्तित हो जाता है। कूड़ा से प्रदूषण भी फैल रहा है। प्रशासन तथा समाजसेवी संस्थाएं लगातार अलाव जलवाने की ओर ध्यान नहीं दे रही हैं।

chat bot
आपका साथी