झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों ने इटावा महोत्सव का लिया आनंद

जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार को मित्र पुलिस का चेहरा फिर सामने आया। इंस्पेक्टर कोतवाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 07:45 PM (IST)
झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों ने इटावा महोत्सव का लिया आनंद
झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों ने इटावा महोत्सव का लिया आनंद

जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार को मित्र पुलिस का चेहरा फिर सामने आया। इंस्पेक्टर कोतवाली राकेश भारती झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 14 बच्चों को लेकर इटावा महोत्सव में मेला दिखाने पहुंचे। यह बच्चे ऐसे थे जो अत्यंत ही गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते थे और इनके माता पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। कुछ बच्चे कबाड़ा बीनने का भी काम करते हैं। इनके लिए मेला देखना किसी स्वप्न से कम न था। रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले इन बच्चों को इंसपेक्टर कोतवाली राकेश भारती ने एकत्रित किया और मेले में लेकर पहुंचे। मेले में बच्चों को झूला झुलाया गया। बच्चों ने चाट सहित फास्ट फूड का भी आनंद लिया और उसके बाद सोफ्टी भी खाई। इंस्पेक्टर कोतवाली राकेश भारती ने बताया कि इस नेक काम के लिए एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी व सीओ एसएन वैभव पांडेय से अनुमति प्राप्त कर ली गई थी। कोतवाली के एसएसआइ प्रेम ¨सह, दारोगा भानु व नुमाइश प्रभारी सुशील कुमार ने इसमें सहयोग किया। बच्चों को पुलिस के साथ घूम कर काफी मजा आया और उनकी आंखों में खुशी की लहर देखते ही बन रही थी।

chat bot
आपका साथी