कैंप लगाकर किया पशुओं का टीकाकरण

संवाद सूत्र, ऊसराहार : सोमवार को मोहरी गांव में पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने पहुंचकर कै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 08:16 PM (IST)
कैंप लगाकर किया पशुओं का टीकाकरण
कैंप लगाकर किया पशुओं का टीकाकरण

संवाद सूत्र, ऊसराहार : सोमवार को मोहरी गांव में पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने पहुंचकर कैंप लगाकर जानवरों का टीकाकरण किया। विकासखंड ताखा के मोहरी गांव में 2 माह पहले जानवरों को खुरपका रोग से निजात दिलाने के लिए टीकाकरण किया गया था लेकिन टीकाकरण के बाद भी पिछले 15 दिन से गांव में गाय भैंस एवं अन्य मवेशी को खुरपका एवं मुंहपका रोग महामारी की तरह फैल रहा था। पूरे गांव में 200 से अधिक जानवर इस रोग से पीड़ित हैं कई जानवर तो रोग की भयंकर बीमारी के चलते न ही अपने पैरों पर खड़े हो पा रहे हैं और ना ही चारा खा पा रहे हैं। सोमवार को मोहरी गांव के जानवरों में फैले खुरपका रोग की खबर को अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग जागा। सोमवार को पशु चिकित्सा प्रभारी ताखा डॉक्टर एमपी ¨सह की देखरेख में पशु चिकित्सा विभाग की पूरी टीम ने गांव में पहुंचकर कैंप लगाया और रोग से पीड़ित जानवरों का इलाज किया एवं जानवरों का पुन: टीकाकरण किया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एमपी ¨सह ने बताया मोहरी गांव में खुरपका रोग फैलने की शिकायत मिलने पर गांव में कैंप लगाकर जानवरों का पुन: टीकाकरण एवं उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी