चला अभियान, दो टीमों ने 96 कनेक्शन काटे

जागरण संवाददाता, इटावा : शासन के निर्देश पर विद्युत अधिकारियों ने शहर के विभिन्न भागों में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:05 PM (IST)
चला अभियान, दो टीमों ने 96 कनेक्शन काटे
चला अभियान, दो टीमों ने 96 कनेक्शन काटे

जागरण संवाददाता, इटावा : शासन के निर्देश पर विद्युत अधिकारियों ने शहर के विभिन्न भागों में सघन बकाया वसूली अभियान चलाया। इसके तहत लाइनपार में उपखंड अधिकारी कुलदीप ¨सह ने 38 कनेक्शन काट दिए, वहीं लाइन आर में उपखंड अधिकारी राहुल यादव ने 58 कनेक्शन काट कर 6 बड़े बकाएदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। उपखंड अधिकारी कुलदीप ¨सह ने बताया कि उन्होंने अवर अभियंता सुनील कुमार व उनकी टीम के साथ अशोक नगर पूर्वी हाईवे के किनारे की बस्ती में सघन जांच व वसूली अभियान चलाया। इस दौरान तकरीबन 16 लाख बकाए पर 38 कनेक्शन काट दिए। शासन के निर्देश पर 10 हजार या इससे अधिक बकाया वालों के कनेक्शन काट कर रात के समय भी जांच शुरू की जा रही है। काटा हुआ कनेक्शन अगर बिना भुगतान के जुड़ा हुआ पाया जाएगा तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का प्रावधान लागू किया गया है। उपखंड अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि उन्होंने अवर अभियंता विनयशील, नीरज कुमार के साथ डिसकनेक्शन टीम के साथ आलमपुर हौज, सराय दयानत, दुर्गा कालोनी, कृष्णापुरम् में अभियान चलाकर 10 हजार से अधिक बकाये वाले 58 कनेक्शन काट कर 18 लाख की नकदी वसूल कर ली। इस दौरान बकाया न जमा करने पर 6 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी