स्के¨टग करते बच्चों को देख ठहर गए लोग

जागरण संवाददाता, इटावा : यातायात माह के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा व नियमों के प्रति जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 07:04 PM (IST)
स्के¨टग करते बच्चों को देख ठहर गए लोग
स्के¨टग करते बच्चों को देख ठहर गए लोग

जागरण संवाददाता, इटावा : यातायात माह के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा व नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डीपीएस के बच्चों ने स्के¨टग रैली निकाली। डीपीएस व यातायात पुलिस के संयुक्त संयोजन में निकाली गई इस रैली में शामिल डीपीएस के विभिन्न हाउसेज की रंग-बिरंगी यूनिफॉर्म में बच्चे स्के¨टग करते हुए जब सड़कों पर निकले तो सड़क किनारे लोग उन्हें ठहर कर देखते रहे। रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू हुई इस स्के¨टग रैली को मुख्य अतिथि एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने डीपीएस चेयरमैन विवेक यादव की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर तथा एसपी सिटी डा. रामयश ¨सह ने स्टार्टिंग पिस्टल दागकर रवाना किया। इस रैली में डीपीएस के एमरेल्ड हाउस, सफायर हाउस, रूबी हाउस व टोपेज हाउस के बच्चों ने अपने-अपने हाउस की यूनिफॉर्म में भाग लिया। बच्चे नी गार्ड, एल्बो गार्ड, ग्लब्स व हेलमेट से सुसज्जित थे। वे पुलिस लाइन से वन विभाग, आवास विकास, ग्वालियर बस स्टैंड होते हुए एसएसपी चौराहा पर पहुंचे। रैली में शामिल कई बच्चे होर्डिंग्स थामे हुए थे। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि बच्चों की स्के¨टग प्रशंसनीय है। लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों का यह सराहनीय कदम है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भावना ¨सह, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय, एएसपी क्राइम महेश ¨सह अत्रि, एएसपी ग्रामीण रामबदन ¨सह, टीएसआइ विकास अत्रि भी मौजूद रहे। सुरक्षा की ²ष्टि से रैली रूट पर यातायात बंद रखा गया। इस दौरान डीपीएस के स्पो‌र्ट्स टीचर रेहान अजीज, स्के¨टग कोच भानु प्रताप, भावना चतुर्वेदी, पंकज रावत, कुनाल, हिमांशु आदि ने रैली में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी