हत्यारोपियों से भयभीत गवाह ने मांगी सुरक्षा

जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद में दबंगई का आलम किस कदर कायम है इसका प्रमाण उस समय मिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:22 PM (IST)
हत्यारोपियों से भयभीत गवाह ने मांगी सुरक्षा
हत्यारोपियों से भयभीत गवाह ने मांगी सुरक्षा

जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद में दबंगई का आलम किस कदर कायम है इसका प्रमाण उस समय मिला जब एडीजे को हत्यारोपी दबंगों से गवाह की समुचित सुरक्षा कराने को आदेश करना पड़ा।

20 जून 2013 को थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम सुंदरा में दबंगों ने भूमि विवाद को लेकर इसी गांव के रेंजर बलराम ¨सह यादव के परिवार पर अंधाधुध फाय¨रग तथा बलवा करके दहशत फैला दी। फाय¨रग में उनके भाई रामगोपाल की 45 साल की पत्नी ओमवती की जान चली गई थी। काफी संपत्ति बर्बाद हुई थी। इसमें हत्या, जानलेवा हमला तथा सेवन क्रिमिनल एक्ट के तहत दबंगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था। कई दिनों तक क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा था। दबंगों ने इस कदर भय व्याप्त कर रखा है कि रामगोपाल गवाही देने के लिए न्यायालय नहीं आ पा रहा था। न्यायालय का कड़ा रूख होने पर रामगोपाल किसी तरह न्यायालय आया तो अपने अधिवक्ताओं चंद्रमोलेश्वर त्रिपाठी तथा नरेंद्र कुमार मिश्रा के माध्यम से यह हकीकत बयां की तब एडीजे सप्तम ने यह आदेश किया।

chat bot
आपका साथी