लंबी कूद में हरेंद्र व ऊंची कूद में अंजू अव्वल

संवाद सूत्र, ऊसराहार : न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय अधीनी एवं सौंथन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:09 PM (IST)
लंबी कूद में हरेंद्र व ऊंची कूद में अंजू अव्वल
लंबी कूद में हरेंद्र व ऊंची कूद में अंजू अव्वल

संवाद सूत्र, ऊसराहार : न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय अधीनी एवं सौंथना का रहा दबदबा। लंबी कूद में अधीनी की हरेंद्र ने एवं ऊंची कूद में सौंथना की अंजू ने बाजी मारी। विकास खंड ताखा के न्याय पंचायत अधीनी में न्याय पंचायत स्तरीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में 14 प्राथमिक एवं 6 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सह समन्वयक अच्युत कुमार त्रिपाठी ने कहा कोई भी खेल कोई भी कार्य छोटा नहीं होता। प्राथमिक स्तर के छोटे-छोटे बच्चों को क्रीडा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का उद्देश्य यही है की जहां इनका एक ओर तन मन स्वस्थ रहेगा वहीं खेल-खेल में बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। संकुल प्रभारी नितिन कुमार चौबे ने सभी बच्चों से पढ़ाई के समय मन लगाकर पढ़ाई करने एवं खेल के समय मन लगाकर खेलने की अपील की। कीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी खो-खो लंबी कूद ऊंची कूद का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में अधीनी के हरेंद्र ने प्रथम एवं सागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गीता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अन्य प्रतियोगिताओं में अधीनी के सागर सौरिख की सपना, लक्ष्मी, अंजू, शिवम, सौरभ, लक्ष्मी, बबली सविता ने भी बाजी मारी। इस अवसर पर पीटीआई पृथ्वीराज ¨सह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी