अवर अभियंताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया घेराव

जागरण संवाददाता, इटावा : अपने केंद्रीय संगठन की अपील पर प्रस्तावित विभिन्न मांगों का निस्तारण न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:39 PM (IST)
अवर अभियंताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया घेराव
अवर अभियंताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया घेराव

जागरण संवाददाता, इटावा : अपने केंद्रीय संगठन की अपील पर प्रस्तावित विभिन्न मांगों का निस्तारण न होने से अवर अभियंता संवर्ग ने विद्युत वितरण खंड प्रथम में कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करके अधिशासी अभियंता खंड प्रथम का घेराव किया तथा ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की।

संघ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र ¨सह ने बताया कि प्रदेश सरकार हर बार मांगों के निस्तारण का आश्वासन तो देती है लेकिन उनका निस्तारण आज तक नहीं किया जा सका। काम का दबाव इतना अधिक होने के बाद भी पेट्रोल व डीजल नहीं दिया जा रहा है। अवर अभियंताओं की मांग है कि उनका वेतनमान सुधारा जाए। इसके साथ ही कारपोरेशन द्वारा विद्युत सुधार के नाम पर निगम की नियमावली के विपरीत मिशन मैनेजर, मिशन एसोसिएट के पद पर कांटेक्ट बेस पर की जाने वाली भर्ती को निरस्त किया जाए। संगठन ने अपनी मांगों से युक्त ज्ञापन अधिशासी अभियंता खंड प्रथम विशंभर ¨सह को दिया। सुनील कुमार, दिनेश कुमार, महेश चंद्र गौतम, विष्णु कुमार, अश्वनी कुमार गुप्ता, योगेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार सहित अनेक अवर अभियंता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी