मेले को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी

संवादसूत्र, उदी : विकास खंड बढ़पुरा के ग्राम कुंडेश्वर में भाद्र माह की मोहर छठ से प्रारं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:02 PM (IST)
मेले को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी
मेले को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी

संवादसूत्र, उदी : विकास खंड बढ़पुरा के ग्राम कुंडेश्वर में भाद्र माह की मोहर छठ से प्रारंभ होने वाले ऐतिहासिक कुंडेश्वर मेले का उद्घाटन सपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी सदर विधान सभा विमल भदौरिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि यह मेला महादेव जी मंदिर का मेला है जिसको संरक्षित व सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी है।

उन्होंने कहा कि मेले की व्यवस्थाओं के लिए मेले के अध्यक्ष व कमेटी बधाई की पात्र है। इस अवसर पर सपा जिला सचिव शिल्पू भदौरिया, बढ़पुरा ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र ¨सह भदौरिया, सनी भदौरिया, विजय यादव, प्रमोद यादव, राजा जादौन के अलावा मेला कमेटी अध्यक्ष उज्ज्वल प्रताप, सोनू भदौरिया, अजय भदौरिया आदि रहे।

chat bot
आपका साथी