आयुर्विज्ञान विवि सैफई में कार्यरत आयुष्मान मित्र की सड़क हादसे में मौत

संवाद सहयोगी सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में आयुष्मान भारत योजना कार्यालय में कार्यरत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:46 PM (IST)
आयुर्विज्ञान विवि सैफई में कार्यरत आयुष्मान मित्र की सड़क हादसे में मौत
आयुर्विज्ञान विवि सैफई में कार्यरत आयुष्मान मित्र की सड़क हादसे में मौत

संवाद सहयोगी, सैफई: आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में आयुष्मान भारत योजना कार्यालय में कार्यरत आयुष्मान मित्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान मित्र संविदा पर 29 वर्षीय अमित कुमार यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी ग्राम कुतुकपुर नसीरपुर महट्टी थाना करहल मैनपुरी एक मार्च 2019 से कार्यरत थे। बुधवार को ड्यूटी खत्म करके बाइक से अपने घर जा रहे थे। सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमीला बॉर्डर पर एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वह सड़क पर काफी देर तक पड़े रहे। रात करीब 11 बजे राहगीरों ने सैफई पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विवि में भर्ती कराया, जहां पर शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

अमित कुमार के पिता कमलेश यादव यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में कानपुर में तैनात हैं। अमित कुमार दो भाई व तीन बहनों में बड़े थे। दो साल पूर्व शादी हुई थी। सात माह पहले जुड़वा बेटियां पैदा हुई थीं। आयुष्मान मित्र की मृत्यु की जानकारी मिलते ही कुलपति डॉ. राजकुमार, प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत यादव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चंद शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी केवी अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार पांडेय आदि ने प्रशासनिक भवन में पहुंचकर शोक सभा की। कार में लगी आग, दो लोग बाल-बाल बचे

संवाद सूत्र, निवाड़ीकलां: थाना क्षेत्र बकेवर के कस्बा निवाड़ीकलां से चंद दूरी पर एक कार जल गई। कार मालिक रविद्र पुत्र अतिवीर सिंह निवासी नगला भजू थाना बकेवर ने बताया कि वे शुक्रवार देर रात अजीतमल से घर आ रहे थे। निवाड़ीकलां से कुछ दूर ही निकले थे कि कार में अचानक आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, कार में दो लोग सवार थे। आग किस वजह से लगी यह पता नहीं चल सका। रात को ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

chat bot
आपका साथी