बीमारियों का शिकार बना रहा वायु प्रदूषण

जागरण संवाददाता इटावा प्राण वायु जहरीली हो रही है। वाहन और अन्य कारणों से बढ़ रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:48 PM (IST)
बीमारियों का शिकार बना रहा वायु प्रदूषण
बीमारियों का शिकार बना रहा वायु प्रदूषण

जागरण संवाददाता, इटावा : प्राण वायु जहरीली हो रही है। वाहन और अन्य कारणों से बढ़ रहा वायु प्रदूषण लोगों की सांसें कम कर रहा है। दूषित हो चुकी हवा के मकड़जाल में फंसकर लोग दमा, क्षय रोग, अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। वायु प्रदूषण का बढ़ता दायरा न सिर्फ बड़ों को अपनी चपेट में ले रहा है बल्कि बच्चे भी इससे नहीं बच पा रहे हैं। समय पर अनुकूल उपचार न मिलने से इन बीमारियों से प्रभावित लोगों की मौत तक हो सकती है। वायु प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य पर बेहद बुरा असर डाल रहा है। धूल, धुंआ, कोहरा, मिट्टी का उड़ना, कूड़ा करकट, मेडिकल वेस्ट एवं प्लास्टिक की थैली जलाने, गेहूं की कटाई के दौरान उड़ने वाले भूसे के कण एवं घरों में जलने वाली लकड़ी, उपले एवं सिगरेट का धुंआ व पराग कण वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण हैं। इन सभी चीजों के जलाने से कार्बन मोनो आक्साइड गैस निकलती है,जो वातावरण में मौजूद ओजोन की पर्त को बेहद नुकसान पहुंचाती है। वायु प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में कठिनाई होती है। सांस की नलियां संकुचित हो जाती हैं। दुष्प्रभाव डाल रहा वायु प्रदूषण वायु प्रदूषण के कारण लोग दमा, क्षय रोग, सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज) लगातार खांसी, सांस फूलना, हार्ट अटैक, पैरों में सूजन, दिल का बढ़ना, फेफड़ों का कैंसर, पेशाब की थैली में कैंसर, महिलाओं में स्तन एवं बच्चे दानी में कैंसर, खून की नलियों की सिकुड़न, पक्षाघात जैसे रोग हो जाते हैं। जिला अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ परामर्शदाता डा. पीयूष त्रिपाठी बताते हैं कि बड़ों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता ही है, कम उम्र के बच्चे भी प्रभावित होते हैं।

chat bot
आपका साथी