हवा का रुख थमते ही एयर बैलून ने भरी उड़ान

जागरण संवाददाता, इटावा : इटावा महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित एडवेंचर स्पो‌र्ट्स कार्यक्रम के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 11:05 PM (IST)
हवा का रुख थमते ही एयर बैलून ने भरी उड़ान
हवा का रुख थमते ही एयर बैलून ने भरी उड़ान

जागरण संवाददाता, इटावा : इटावा महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित एडवेंचर स्पो‌र्ट्स कार्यक्रम के दूसरे दिन एयर बैलून की सैर करने वाले बच्चों को निराशा हाथ लगी। तेज हवा के कारण एयर बैलून हवा में नहीं उड़ सका। लेकिन दोपहर बाद जैसे ही हवा थमी, एयर बैलून ने उड़ान भरी, लोगों ने उसमें हवाई सैर करके महोत्सव का नजारा देखा

सुदिति ग्लोबल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कमल कुमार के संयोजन में आयोजित तीन दिवसीय एडवेंचर स्पो‌र्ट्स के दूसरे दिन का बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण एयर बैलून की सैर थी। दोपहर दो बजे तक हवा तेज चलने के कारण एयर बैलून को हवा में नहीं उड़ाया जा सका। लेकिन जैसे ही हवा थमी, एयर बैलून ने बच्चों के साथ अधिकारियों को शहर का नजारा दिखाया। कार्यक्रम में एयर बैलून का नजारा आकर्षित करने वाला रहा।

इसके बाद भी कार्यक्रम में बच्चों की अपार भीड़ देखी गई। बच्चे जहां जिप लाइन से उतरने का अभ्यास कर रहे थे, वहीं बच्चे ब्रह्मा ब्रिज पर चल कर आत्म विश्वास मजबूत कर रहे थे। आपात काल में जब रोड के रास्ते निकलना संभव न हो, नदी के तेज बहाव से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, अथवा एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी तक जाने का रास्ता न हो तो ब्रह्मा ब्रिज के रास्ते निकला जा सकता है। छात्र अमन, कृष्णा, स्वीटी, काजल, आराधना व साक्षी ने अभ्यास करके आत्म बल बढ़ाया। दिनेश कुमार ने बताया कि पहले ब्रह्मा ब्रिज पर चलने में डर लगता था, लेकिन एक बार चलने के बाद सहज लगने लगा।

chat bot
आपका साथी