बसरेहर में 6 और निकले कोरोना पॉजिटिव

संवादसूत्र बसरेहर कस्बा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का सिलसिला थम नहीं रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:07 AM (IST)
बसरेहर में 6 और निकले कोरोना पॉजिटिव
बसरेहर में 6 और निकले कोरोना पॉजिटिव

संवादसूत्र, बसरेहर : कस्बा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटों में छह और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इस महामारी की दहशत बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक टीम ने इन सभी को कोविड-19 अस्पताल में ले जाकर दाखिल किया।

क्षेत्र में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी जबकि 31 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें कस्बा के 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। बीते पखवारे एक ही परिवार के 15 लोग संक्रमित पाए गए थे। उनमें कई दिल्ली में उपचार कराने पहुंचे करीब 10 लोग सही होकर घर वापस आ गए हैं। इसके बावजूद सिलसिला जारी है। सीएचसी प्रभारी डॉ. विकास सचान ने बताया कि 51 लोगों के सैंपल और लिए गए है। एडीओ पंचायत मोहम्मद जमाल अहमद ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों के घर तथा उसके आसपास सैनिटाइजेशन कराया गया तथा संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। संवाद सूत्र उदी के अनुसार : ग्राम बढ़पुरा में एक व्यक्ति संक्रमित पाए जाने पर गांव को सैनिटाइज करने के साथ-साथ सीज किया गया है। गांव के एक व्यक्ति द्वारा दो दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में सैंपल दिया गया था। उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ के निर्देश पर डाक्टरों की टीम ने संक्रमित व्यक्ति को एंबुलेंस से आइसोलेशन वार्ड में भेजा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया व ग्राम सचिव विवेक तिवारी द्वारा गांव को सैनिटाइज कराया गया। डा. सुनील यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमित के स्वजनों का सैंपल शुक्रवार को लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी