4710 छात्र-छात्राएं बन गए युवा स्वच्छता प्रहरी

जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका दिलाने में 4710 युवा स्वच्छ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 10:51 PM (IST)
4710 छात्र-छात्राएं बन गए युवा स्वच्छता प्रहरी
4710 छात्र-छात्राएं बन गए युवा स्वच्छता प्रहरी

जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका दिलाने में 4710 युवा स्वच्छता प्रहरियों की विशेष भूमिका रही है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018 के निर्देशों को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जनपद की सभी 471 ग्राम पंचायतों में 10 छात्र प्रति ग्राम कुल मिलाकर 4710 उच्च शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं की तैनाती की गई थी। जिनके द्वारा गांवों में चार दिवसीय कैंप करके ग्रामवासियों को स्वच्छता एवं शौचालय के प्रयोग के संबंध में जागरूक किया गया था। इन्हीं के माध्यम से शौचालयों का वेरीफिकेशन भी जिलाधिकारी ने कराया था। यही छात्र-छात्राएं युवा स्वच्छता प्रहरी बन गये। इनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने इनको सम्मानित करने का फैसला किया था। जनपद में सबसे अच्छा कार्य करने वाले तीन स्वच्छता प्रहरी टीम को क्रमश: 25 हजार रुपए, 20 हजार रुपए व 15 हजार रुपए, विकास खंड स्तर की स्वच्छता प्रहरी टीमों को 11 हजार रुपए, 7 हजार रुपए व पांच हजार रुपए सहित कुल 24 स्वच्छता प्रहरी टीमों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सम्मानित किया। इसके साथ-साथ 4710 स्वच्छता प्रहरी, 600 सफाई कर्मचारी, 200 स्वेच्छाग्रही, 200 सीएलटीएस, 8 ग्राम पंचायतों के सचिव व 50 प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ 2500 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता किट भी प्रदान की गई। प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव ¨सह, सांसद अशोक दोहरे, विधायक सरिता भदौरिया, सावित्री कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, सीडीओ पीके श्रीवास्तव, डीआइओएस राजू राणा, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, उपकृषि निदेशक एके ¨सह के अलावा सांसद प्रतिनिधि गोपाल मोहन शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृपा नारायण तिवारी, महामंत्री अजय धाकरे, महामंत्री अरुण कुमार अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चतुर्वेदी मौजूद रहे। इन्हें मिला सम्मान जनपद स्तर पर स्वच्छता प्रहरी के रूप में अवनीश को पहला, सचिन भदौरिया को दूसरा व अमन को तीसरा स्थान मिला वहीं विकास खंड स्तर पर बढ़पुरा के शिवम कुमार को पहला, बसरेहर की प्रतिभा तिवारी को दूसरा, भरथना के मनोज कुमार को तीसरा महेवा के विशाल सक्सेना को चौथा, ताखा के ऋषि तिवारी को पांचवा, जसवंतनगर के ऋषभ को छठवां, सैफई की मोहिनी केा सातवां, चकरनगर के पुष्पेंद्र कुमार को आठवां स्थान मिला। सम्मानित होने वाले प्रधानाचार्यों में इस्लामियां इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गुफरान अहमद, सनातन धर्म इंटर कालेज के संजय शर्मा, कर्म क्षेत्र पीजी कॉलेज के डा. अरुण कुमार, ¨हदू विद्यालय जसवंतनगर के राजेंद्र ¨सह यादव, ठा. राजेश ¨सह महाविद्यालय के राजीव उपाध्याय शामिल हैं। सम्मानित होने वाले स्वच्छाग्राही में बढ़पुरा से अंकुश जैन, बसरेहर से रामदास तिवारी, भरथना से राजेंद्र कुमार, महेवा से ऋतुपूर्ण तिवारी, ताखा से संतोषी शर्मा, जसवंतनगर से शिवम शर्मा, सैफई से सत्यवीर, चकरनगर से शिवमंगल शामिल हैं। प्रधानों में बढ़पुरा ब्लाक से पूनम भदौरिया व भरथना से विनीता शुक्ला, सचिव में बढ़पुरा से अंजुला देवी, जसवंतनगर से बसुंधरा शर्मा को सम्मानित किया गया। सफाई कर्मियों में हबीब, मनोज कुमार, सोवरन ¨सह, गजेंद्र, दिलीप कुमार, हमीद खां, सीता, सुदामा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी