4600 बच्चों का नहीं हो सका टीकाकरण

जागरण संवाददाता इटावा शासन की ओर से बच्चों को अनेक तरह की बीमारियों से बचाने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:17 PM (IST)
4600 बच्चों का नहीं हो सका टीकाकरण
4600 बच्चों का नहीं हो सका टीकाकरण

जागरण संवाददाता, इटावा : शासन की ओर से बच्चों को अनेक तरह की बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाता है। इसके साथ ही शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों के माध्यम से जो टीकाकरण किया जाता था। लॉकडाउन के दौरान यह मेला भी बंद रहने से टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ।

एआरओ डा. राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में इस समय तकरीबन 48 हजार बच्चे ऐसे हैं जिनका वर्ष में टीकाकरण किया जाता है। इस तरह हर माह तकरीबन 4 हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण कराया जाता है। अनेक तरह की जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए होने वाले टीकाकरण से ग्रामीण अभिभावकों को भी सहूलियत मिलती थी। लॉकडाउन होने के कारण माह अप्रैल में एक भी बच्चे का टीकाकरण नहीं हो सका। जबकि माह मई में तकरीबन 3400 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जो लक्ष्य का 600 बच्चा कम है। इस तरह 4600 बच्चे टीकाकरण से वंचित हुए हैं। इस कार्य में आंगनबाड़ी व आशा का भी सहयोग मिलता है लेकिन लॉकडाउन में सारी सेवाएं ठप रहने से टीकाकरण भी प्रभावित रहा।

chat bot
आपका साथी