आग से 26 बीघा फसल राख, किसान झुलसा

संवाद सहयोगी भरथना अचानक लगी पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग से आठ किसानों की 26 बीघा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:10 AM (IST)
आग से 26 बीघा फसल राख, किसान झुलसा
आग से 26 बीघा फसल राख, किसान झुलसा

संवाद सहयोगी, भरथना : अचानक लगी पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग से आठ किसानों की 26 बीघा फसल जलकर राख हो गयी। आग बुझाने के दौरान एक किसान झुलस गया। दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया निवासी नेत्रपाल पुत्र बैजनाथ के खेत में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने लाखन सिंह, राजेंद्र सिंह, होम सिंह, राकेश कुमार, उमेश कुमार, बलराम व भूप सिंह के खेतों में खड़ी गेहूं की पकी फसल को पल भर में अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया। तभी अपने खेतों में लगी आग का देख भूप सिंह उसे बुझाने के लिए जुट गया। वह आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। तभी किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दे दी। मौके पर दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। भूप सिंह व नेत्रपाल ने बताया कि आग से आठ किसानों का लगभग 5 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।

chat bot
आपका साथी