उग्गरपुरा में 25 डेंगू की चपेट में, तीन गंभीर

संवादसूत्र बकेवर ग्राम पंचायत ईकरी के मजरा उग्गरपुरा में डेंगू से 40 वर्षीय गीता देवी की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 06:57 PM (IST)
उग्गरपुरा में 25 डेंगू की चपेट में, तीन गंभीर
उग्गरपुरा में 25 डेंगू की चपेट में, तीन गंभीर

संवादसूत्र, बकेवर : ग्राम पंचायत ईकरी के मजरा उग्गरपुरा में डेंगू से 40 वर्षीय गीता देवी की मौत के बाद 25 ग्रामीण डेंगू की चपेट में हैं। इनमें तीन की हालत गुरुवार की रात ज्यादा बिगड़ने पर उनको इटावा से आगरा, ग्वालियर रेफर किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर दवा वितरित की। ग्रामीणों ने एंटी लार्वा का छिड़काव किए जाने की मांग की। विभाग ने भले ही गीता देवी की डेंगू से मौत होना नहीं माना हो लेकिन गांव में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार की रात प्रहलाद कुशवाहा व उनकी भतीजी गुनगुन के अलावा धर्म सिंह की हालत गंभीर हो गई थी। इनमें प्रहलाद सिंह व गुनगुन को आगरा के लिए जबकि धर्म सिंह को इटावा से ग्वालियर रेफर किया गया। तीनों की हालत चिताजनक बताई जा रही है। सीएचसी महेवा प्रभारी डा. गौरव त्रिपाठी द्वारा डा. मिथलेश व एलटी भानु प्रताप को इस गांव में भेजा गया, जहां पर 41 लोगों की ओपीडी करते हुए 26 फीवर टेस्ट, 20 मलेरिया टेस्ट, 8 डेंगू टेस्ट किए गए। आरटीपीसीआर की 60 जांचें की गईं। ग्रामीण चिटू भदौरिया, पप्पू दूधिया, अरुण कुमार, दीपक, अभिषेक भदौरिया सहित अन्य लोगों ने गांव में साफ सफाई कराने के साथ एंटी लार्वा व डीटीटी का छिड़काव कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

-----------

बेरीखेड़ा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान बेअसर

संवादसूत्र, बकेवर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अभियान शुरू किया गया है, जिसका मुख्य हिस्सा साफ-सफाई है। लेकिन ग्राम पंचायत बेरीखेड़ा व उसके मजरा मानपुरा में यह अभियान बेअसर है। सड़क किनारे गंदगी और गोबर के ढेर लगे हैं। अभियान के तहत साफ-सफाई का काम सिर्फ कागजों में ही किया जा रहा है। इस गांव में डेंगू, वायरल फीवर दस्तक दे चुका है। इसके बावजूद सफाई नहीं कराई जा रही है। मजरा मानपुरा में सड़क किनारे गोबर का ढेर व गंदगी फैली हुई है। पास में ही प्राथमिक विद्यालय है। जलभराव ठीक बगल में है। ग्रामीण सर्वेश यादव कहते हैं कि गांव के किनारे खेतों से लेकर सड़क के किनारे तक पानी भरा हुआ है। इस समय डेंगू व वायरल फीवर का प्रकोप चल रहा है। लोग काल के गाल में समा रहे हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान महज कागजों तक सिमट कर रह गया है। बीडीओ महेवा राजेश मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में गांवों की साफ-सफाई एक कर्मचारी से पूरी नहीं हो सकती। इसके लिए रोस्टर बनाकर आठ-दस सफाई कर्मचारी लगाकर गांवों की साफ सफाई कराई जा रही है। रोस्टर वाले दिन बेरीखेड़ा व मानपुरा में साफ-सफाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी