पहले दिन 164 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जागरण संवाददाता इटावा परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में जनपद में बीटीस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 02:22 AM (IST)
पहले दिन 164 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
पहले दिन 164 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, इटावा : परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में जनपद में बीटीसी 2013 एवं 2014, 15, डीएलएड प्रशिक्षण 2017-18, डीएलएड प्रशिक्षण 2019 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को शुरू हुईं। पहली पारी में 1674 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1517 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 157 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। दूसरी पारी में 1779 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 164 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। परीक्षाओं का औचक निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि पहली पारी में राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, शोरावाल इंटर कालेज व कर्मक्षेत्र इंटर कालेज का निरीक्षण किया। कर्म क्षेत्र इंटर कालेज में गंदगी मिलने पर प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 24 घंटे में सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी पारी में सनातन धर्म इंटर कालेज, एचएमएस इस्लामिया इंटर कालेज का निरीक्षण किया। सभी जगह परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न होते पायी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. मुकेश, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी