संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

संवाद सूत्र, बसरेहर : चौबिया थाना क्षेत्र के गंगापुरा में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

संवाद सूत्र, बसरेहर : चौबिया थाना क्षेत्र के गंगापुरा में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। वह अपनी मुंहबोली मौसेरी बहन के घर गया था। वहां पर बताया गया कि उसकी दुर्घटना में मौत हो गई है।

20 वर्षीय ऋषि कुमार पुत्र पप्पू सविता बसरेहर किल्ली रोड पर कमरा किराए पर लेकर अपनी मां के साथ रहता था। वह एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर एक बजे वह घर से यह कहकर निकला कि वह राहतपुरा कांशीराम कालोनी में रहने वाली मुंह बोली मौसेरी बहन ¨पकी पत्नी सोनू के घर जा रहा है। ¨पकी ने ऋषि के घर वालों को गुरुवार की सुबह फोन करके बताया कि ऋषि का एक्सीडेंट हो गया है और वे उसे जिला अस्पताल से सैफई पीजीआइ लेकर जा रहे हैं। तुम लोग भी वहीं आ जाओ। तब तक ऋषि की रास्ते में मौत हो गई। परिजन सैफई ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय उसके शव को परिवार के हवाले कर दिया। वे सुबह 10 बजे गंगापुरा गांव में पहुंचे और पांच घंटे बाद परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी कि गांव में हत्या हो गई है। यह सूचना मिलने पर चौबिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देखा तो उस पर चोटों के कई निशान थे। उसके सिर में गहरा जख्म था। परिजनों ने साफ तौर पर हत्या का आरोप लगाया। वहीं ¨पकी ने बताया कि ऋषि सोकर उठने के बाद शौच गया था और फिर बाहर चला गया। कालोनी के पास ही निकली रेलवे लाइन पर उसने लोगों की चीख पुकार सुनी और लोगों ने बताया कि कोई लड़का ट्रेन से कट गया है। जब उनके पति सोनू ने जाकर मौके पर देखा तो ऋषि घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। वे लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और उसके बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी लेकर आए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। देर शाम तक परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई थी।

chat bot
आपका साथी