बंदियों की परखी सेहत, नेत्र व हड्डी रोगी मिले

इटावा, जागरण संवाददाता : जिला कारागार में जेल प्रशासन ने चिकित्सा शिविर लगवाया। इसमें जिला अस्पताल क

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 08:29 PM (IST)
बंदियों की परखी सेहत, नेत्र व हड्डी रोगी मिले

इटावा, जागरण संवाददाता : जिला कारागार में जेल प्रशासन ने चिकित्सा शिविर लगवाया। इसमें जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 538 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अधिकतर बंदी हड्डी और नेत्र रोगी पाए गए, सभी को समुचित दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

जिला कारागार अधीक्षक उमेश ¨सह ने मंगलवार को जेल में चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया। इसमें जिला अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विष्णु मेहरोत्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जयदेश कुमार, गला, कान रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी चौधरी, सर्जन डॉ. पीयूष तिवारी तथा कारागार चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जेल अधीक्षक उमेश ¨सह ने बताया कि जेल में 1750 बंदी-कैदी हैं, 538 का स्वास्थ्य परीक्षण करा दिया गया है। अन्य में अधिकतर स्वस्थ हैं, समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगवा कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है, सभी रोगी बंदियों को जेल प्रशासन दवाएं उपलब्ध कराता है। आयोजन में जेलर मुकेश कुमार कटियार, डिप्टी जेलर रामानंद यादव, दुर्गानंदन तथा मान¨सह ने खासा सहयोग प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी