नकल कराने वाले स्कूलों के प्रबंधक-प्रधानाचार्य जाएंगे जेल

इटावा, जागरण संवाददाता : 19 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के लिए कुख्यात स्कूलों की अब ख

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 01:06 AM (IST)
नकल कराने वाले स्कूलों के प्रबंधक-प्रधानाचार्य जाएंगे जेल

इटावा, जागरण संवाददाता : 19 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के लिए कुख्यात स्कूलों की अब खैर नहीं है। ऐसे स्कूलों को सूचीबद्ध कराकर उनके प्रधानाचार्यो तथा प्रबंधकों को जेल भेजने का फरमान सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने जारी कर दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि नकल से हाईस्कूल-इंटर परीक्षा पास करने वाले वर्तमान दौर में चपरासी तक नहीं बन सकते है। इसलिए बच्चों के भविष्य के लिये नकल को रोका जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा सरकार के दौरान पूरे प्रदेश में करीब 46 हजार यादव वर्ग के सिपाही परीक्षा में पास हुए थे।

सपा सरकार में सिपाही भर्ती परीक्षा में इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद व आसपास के जिलों से महज 500 युवा ही परीक्षा पास कर सके हैं। इसका मतलब साफ है कि नकल के आधार पर पास होने वाले परीक्षार्थी नकल विहीन परीक्षा होने पर फेल हो गये हैं। इसमें उन युवाओं से ज्यादा ऐसे स्कूलों के प्रधानाचार्यो और प्रबंधकों का दोष है जो नकल कराकर धन उगाही कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी के विधान सभा अध्यक्षों से ऐसे स्कूलों की सूची बनाकर जिलाधिकारी को देने को कहा जिससे ऐसे लोगों को जेल भेजा जा सके।

chat bot
आपका साथी