खाद्य प्रसंस्करण आधारित इकाइयां स्थापित करें उद्यमी

इटावा, जागरण संवादाता : जिला उद्योग बन्धु की कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्षता करते हुए

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 08:03 PM (IST)
खाद्य प्रसंस्करण आधारित इकाइयां स्थापित करें उद्यमी

इटावा, जागरण संवादाता : जिला उद्योग बन्धु की कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अशोक चन्द्र ने उद्यमियों से जनपद में खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित इकाइयां स्थापित करने की अपील की। जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा उद्यमियों को दी जा रही सुविधाओं और रियायतों पर विस्तार से चर्चा की।

उपायुक्त उद्योग जय ¨सह ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में लगभग 95 लाख अनुदान की राशि विभिन्न मदों में वितरित की गई है और ऐसे उद्यमियों को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने इस योजना में 31 दिसम्बर तक 75 प्रतिशत तक ऋण वितरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला उद्यमी प्रोत्साहन योजना में प्राप्त 5 आवेदन पत्रों पर दो सप्ताह में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। हस्त शिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना में 26 शिल्पियों को अन्य स्थानों पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इटावा महोत्सव में इस बार हस्त शिल्प मेला लगाया गया है जिसमें उत्साहवर्धक परिणाम मिल रहे हैं। हस्त शिल्प कौशल प्रोत्साहन योजना में 20 लाभार्थियों का प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने जिले में कार्यरत सभी निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं को शीघ्र लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा निर्धारित संख्या में केन्द्र प्रारम्भ न करने पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि अबिलम्ब सभी प्रशिक्षण केन्द्रों को क्रियाशील बनाया जाये। वर्तमान में प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा जनपद में ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रिकल, रेफ्रीजेशन, फैशन डिजाय¨नग और ब्यूटी पार्लर किट के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं और अन्य ट्रेडों में भी प्रशिक्षण शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के ग्रामों के चयनित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये। बैठक में प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक श्री एलबी मौर्या, सहायक प्रबन्धक चन्द्र प्रकाश शाक्य, जिला सेवायोजन अधिकारी डीपी ¨सह, जिला उद्यान अधिकारी डीपी यादव, अग्नि शमन अधिकारी शिवदयाल शर्मा, कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक पीके शाक्यवार व अकील अहमद, ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष हाजी शहंशाह वारसी और वीके वर्मा सहित विद्युत, लोक निर्माण आदि विभागों के अधिकारीगण एवं उद्योग बन्धु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी