जेल के अस्पताल में मिली खामियां

इटावा, जागरण संवाददाता : जनपद कारावास में स्थित अस्पताल में डीएम को कई खामियां मिली जिनको दूर कराने

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 08:07 PM (IST)
जेल के अस्पताल में मिली खामियां

इटावा, जागरण संवाददाता : जनपद कारावास में स्थित अस्पताल में डीएम को कई खामियां मिली जिनको दूर कराने के कड़े निर्देश जेल प्रशासन को दिए। भोजन और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त पाईं।

मंगलवार की शाम जनपद न्यायाधीश र¨वद्र नाथ कक्कड़, जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल और एसएसपी डा. राकेश ¨सह व सीजेएम विजयपाल ¨सह ने अन्य मातहतों के साथ जेल का निरीक्षण किया। सबसे पहले महिला बैरक देखी गई। इसके पश्चात जेल की अन्य बैरक और अस्पताल व रसोई का गहनता से निरीक्षण किया गया। करीब दो घंटे के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्थाएं सही नहीं पाई गईं, उनको शीघ्रता से दूर कराने के निर्देश दिए गए हैं। रसोई व अन्य व्यवस्थाएं सही पाई गईं। इसके अलावा कई बंदियों ने वकील न मिलने और पेशी न होने की शिकायत पूर्व से दर्ज करा रखी थी। उन सभी से वार्ता करके मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। कई बंदी अन्य समस्याओं से ग्रस्त हैं, जिनकी परेशानियां सुनकर उनका प्रशासनिक स्तर से नियमों के अनुरूप निराकरण कराया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित एसएसपी डा. ¨सह ने बताया कि बीते शनिवार को जेल का औचक निरीक्षण किया गया था उस समय कोई अवैध वस्तु या अन्य खामी नहीं पाई गई थी। इस मौके पर प्रभारी जेल अधीक्षक एस के यादव ने डीजे व अन्य अफसरों से मिले निर्देशों को शीघ्रता से पालन कराने का पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी