त्योहार बाद खुली ओपीडी, मरीजों की भीड़

इटावा, जागरण संवाददाता : दीपावली के त्योहार के बाद जिला अस्पताल में कई दिन वाद खुली ओपीडी से मरीजों

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 05:32 PM (IST)
त्योहार बाद खुली ओपीडी, मरीजों की भीड़

इटावा, जागरण संवाददाता : दीपावली के त्योहार के बाद जिला अस्पताल में कई दिन वाद खुली ओपीडी से मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पडी। मरीजों की भीड़ के आगे डाक्टरों के चेंबर छोटे पड़ गये। अचानक मौसम हुए परिवर्तन की झलक भी अस्पताल में देखने को मिली। खास कर बच्चा मरीज के साथ ही वायरल फीवर व खांसी जुकाम के मरीज बड़ी संख्या में देखे गये।

दीपावली के त्योहार पर खान-पान को लेकर अपनाई गयी लापरवाही का असर यहां जिले के डा. भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल में देखने को मिला। मौसम में बदलाव व त्योहार की मार से लोग बेहाल हो गये। इस दौरान बच्च मरीजों की खासी भीड़ रही। हालत यह हो गयी कि अस्पताल खुलने से पूर्व ही मरीजों की लाइन लग गयी। चिकित्सक केके तिवारी, डा. विकास यादव, डा. बीके मिश्रा, डा. अयाज अली, डा. महेंद्र कुमार का कहना है कि त्योहार के बाद ऐसी भीड बहुत अर्से बाद देखने को मिली। अस्पताल में 1500 मरीजों ने पर्चा बनवा कर उपचार लिया, जबकि तकरीबन 500 मरीजों ने पुराने पर्चे पर इलाज की सुविधा प्राप्त की। बच्चों के साथ वायरल फीवर, खांसी, जुकाम के मरीज अधिक संख्या में उपचार के लिए आये हैं।

chat bot
आपका साथी