बसरेहर में 20 से शुरू होगी रामलीला

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 01:13 AM (IST)
बसरेहर में 20 से शुरू होगी रामलीला

बसरेहर, संवादसूत्र : श्रीरामलीला महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 20 सिंतबर दिन शनिवार को श्रीगणेश पूजन करके नगर में मनोहारी झांकियों के साथ शिव बरात का भ्रमण कराया जायेगा। समिति अध्यक्ष बल्ली यादव, प्रबंधक रामदास तिवारी, श्याम सिंह यादव, आनंद मिश्र, त्रिलोकी नाथ पोरवाल, मंत्री नरेंद्र पाल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र यादव नगर अध्यक्ष सपा, रजत शाक्य आदि ने बैठक करके तैयारियों की समीक्षा की।

शंकर बारात से होगा आगाज

बकेवर, संवादसूत्र : लखना कस्बे की 150 साल पुरानी रामलीला का 19 सितंबर को शंकर बारात के साथ आगाज होगा। नया नहर पुल स्थित राधा मोहन शिवमंदिर पर श्री रामलीला समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गयी। अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि फिरोजाबाद जिले से मंगाये गये 21 रथ शिव बारात में शामिल होंगे। इसमें देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां होंगी। इस अवसर पर विक्रम सिंह चौहान, सुनीत सिंह चौहान, उत्तम सिंह यादव, शिवभूषण सिंह, दिनेश यादव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी