कार्यशाला में बताए स्वास्थ्य जागरूकता के तरीके

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 01:05 AM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 01:05 AM (IST)
कार्यशाला में बताए स्वास्थ्य जागरूकता के तरीके

अजीतमल (औरैया) संवाद सहयोगी : जनता इंटर कालेज अजीतमल में माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा होप इनीशिएटिव के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने को कहा गया। शिक्षकों को स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी टिप्स दिए गए। वहीं प्रोजेक्टर पर छात्र-छात्राओं में होने वाली बीमारियों के लक्षण तथा उनके निदान के तरीके बताए गए।

संस्था के अध्यक्ष जयदीप ठौंडियाल ने बताया कि प्रदेश के छह मंडल लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, बस्ती, इलाहाबाद, फैजाबाद के 25 जिलों में स्थापित छह हजार माध्यमिक विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बच्चों को पोषक तत्व मिले इस पर उन्होंने कहा कि हर दिन शिक्षक स्कूल में आने वाले बच्चों का लंच बाक्स नियमित निरीक्षण करें। शारीरिक क्रिया व गतिविधियां नियमित विद्यालय में कराई जाए ताकि बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। कोआर्डिनेटर एमएनके रिजवी ने लाइफ स्टाइल, परीक्षा तनाव, ग्लोबल वार्मिग पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। यही कारण है कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा सामने आ रही है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय, शिक्षक नवीन त्रिपाठी, सर्वेश बाबू गौतम, एनसीसी कमांडर सुधीर दुबे, शिव दुबे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी