बस्ती नई, समस्याएं वही पुरानी

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 01:26 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 01:26 AM (IST)
बस्ती नई, समस्याएं वही पुरानी

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा में नई बस्ती में चिमन वाले मैदान के पास आबादी हुए एक दशक ही हुआ है लेकिन यहां की समस्याएं देखकर ऐसा लगता है कि जैसे दशकों से यहां कभी विकास की रोशनी पड़ी ही नहीं। कई जगह मूलभूत सुविधाओं के लिए बीते पांच वर्षो से मशक्कत कर रहे हैं। पालिकाध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

रविवार को जब जागरण टीम इस क्षेत्र में पहुंची तो लोगों ने अपनी समस्याएं गिनाना शुरू कर दी। नई बस्ती में चिमन वाले मैदान के पास एक दर्जन से अधिक मकान बने एक दशक बीत चुका है, लेकिन यहां पर सड़क, बिजली, पानी समस्या बनी है। सबसे प्रमुख समस्या यह है कि यहां के निवासियों के निकलने के लिए कोई सड़क ही नहीं है। केवल आठ फुट का एक रास्ता है जिसमें भी जलभराव की स्थिति है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सामने के मैदान में जो प्लाटिंग की गई है उसमें 15 फुट की सड़क को बंद कर दिया गया है जिससे जब तक प्लाटों का निर्माण नहीं हो रहा है तब तक लोगों को आने -जाने के लिए यह रास्ता है। पूरे क्षेत्र में बिजली के खंभे भी नहीं हैं जिसकी वजह से बांस बल्लियों के सहारे विद्युत आपूर्ति प्राप्त कर रहे हैं। वहीं मोहल्ले में न तो पाइप लाइन है और न ही कोई हैंडपंप है। जिसका परिणाम है कि जिन घरों में हैंडपंप की सुविधा है वहीं से आसपास के लोग पानी भरते हैं। लोगों का कहना है कि दो दिन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि लालजी शुक्ला के यहां आने पर हम लोगों द्वारा समस्याएं बताई गई थी, लेकिन उनका कहना था कि शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।

कब बनेगी सड़क : मोहल्ले के राजाराम वर्मा का कहना है कि मकान बने हुए पांच वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी है। वहीं घर के सामने 12 महीने जलभराव की समस्या भी बनी रहती है। जिससे बीमारियां भी फैलती हैं। जलनिकासी न होने से जलभराव : मोहल्ले के कालका प्रसाद का कहना है कि छह साल से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार पालिका प्रशासन को इसकी खबर दे चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। दो दिन पूर्व पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि को भी अवगत कराया जा चुका है।

बरसात में होता जलभराव : मोहल्ले की पूनम देवी का कहना है कि सड़क का निर्माण व जलनिकासी की व्यवस्था न होने से बरसात में पूरा घर टापू में तब्दील हो जाता है। उनका कहना था कि इसी समस्या के चलते माता -पिता अधिकतर गांव में निवास करते है।

दूसरे के घर से निकलने को हैं मजबूर : मोहल्ले की गंगा देवी का कहना है कि घर के सामने सड़क पर गहरा गढ्डा है। जिसकी वजह से हर समय जलभराव बना रहता है। मजबूरीवश दूसरों के घरों से निकलने की मजबूरी बनी हुई है। उनका कहना था कि करीब 25 वर्षो से मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही हूं।

इनसेट -

शीघ्र कराया जाएगा सड़क का निर्माण

औरैया : नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि लालजी शुक्ला का कहना है कि दो दिन पूर्व क्षेत्र का अवलोकन किया था। वास्तव में वहां पर समस्या दिखाई दी। उनका कहना था कि अगली पालिका बोर्ड की बैठक में इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव पास कराया जाएगा तथा जल निकासी की समस्या भी शीघ्र हल कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी