स्कूल बस पलटी, डेढ़ दर्जन मासूम जख्मी

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 01:06 AM (IST)
स्कूल बस पलटी, डेढ़ दर्जन मासूम जख्मी

बकेवर, संवादसूत्र:लखना में बाईपास रोड पर एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में स्कूली बस पलट गई जिससे लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गए। बस के पलटते ही हाहाकार मच गया। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।

सोमवार को लखना के बाईपास रोड पर एक निजी स्कूल की मिनी बस ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों को लेकर सुबह साढ़े सात बजे एक कबाड़ स्टोर के सामने से गुजरी तो अचानक साइकिल सवार सामने आ गया। उसे बचाने के लिए जैसे ही चालक ने तेज ब्रेक लिए, बस का गुल्ला टूट गया जिससे बस अपना संतुलन खो बैठी और पलट गई। उसमें बैठे बच्चे नीलेश यादव, मयंक दुबे, प्रशांत, अतुल, अवनीश, अनुराग, आयुष, ऋतिक, चंदन, वृत्त तिवारी, प्रयाग, संभव, अनामिका, निखिल, परी, अंशिका, अंकित जो कि ग्राम धर्मशाला, फतेहपुर और नंदपुरा के रहने वाले थे, घायल हो गए। बच्चों के घायल होने से चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग बच्चों की मदद को दौड़े और अस्पताल ले गए। स्कूल के प्रबंधक बृजेश ने बच्चों का एक निजी अस्पताल में उपचार करवा कर घर भेजा।

दुर्घटना होते ही चालक भागा

इटावा : हादसा होते ही बस का ड्राइवर 32 वर्षीय बंटी पुत्र मुन्नी सिंह निवासी लखना मौके से भाग गया। उसका लाइसेंस चार साल पहले बना था।

फिटनेस को लेकर उठे सवाल

इटावा : दुर्घटना के बाद मिनी बस की फिटनेस को लेकर सवाल उठ खड़े हुए है। यह बस कितनी पुरानी थी, अब इसकी जांच प्रशासन कराएगा।

chat bot
आपका साथी