नौकरी के बहाने युवक का अपहरण

एटा: मलावन क्षेत्र में नौकरी के बहाने युवक को घर से ले जाकर गायब कर दिया। परिजनों ने माम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 10:36 PM (IST)
नौकरी के बहाने  युवक का अपहरण
नौकरी के बहाने युवक का अपहरण

एटा: मलावन क्षेत्र में नौकरी के बहाने युवक को घर से ले जाकर गायब कर दिया। परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक साल बाद अदालत के आदेश पर अपहरण की रिपोर्ट बुधवार को दर्ज हो सकी है।

अदालत को दिए प्रार्थना पत्र में ग्राम चांदपुर निवासी रनवीर ने कहा कि उसके 30 वर्षीय पुत्र ओमकार को गांव का ही सुखदेव 2 जुलाई 2016 को सुबह 8 बजे घर से नौकरी के बहाने बुलाकर ले गया था। कई बार उसने ओमकार के बारे में सुखदेव से पूछताछ भी की, लेकिन उसने किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया। परिजनों ने अगवा युवक की हत्या की आशंका भी जताई है। पिता का कहना है कि उसने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस से न्याय न मिलने पर उसने अदालत की शरण ली। पुलिस का कहना है कि अपहरण का आरोप प्रथम दृष्टया संदिग्ध है। अदालत के आदेश पर अपहरण की रिपोर्ट सुखदेव समेत चार के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी