अतिक्रमण पर चला डंडा, अवैध कब्जे ढहाए

जागरण संवाददाता, एटा : प्रशासन ने मुख्य सड़कों पर व्याप्त अतिक्रमण को छोड़कर गली-कूचों में किए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 06:10 PM (IST)
अतिक्रमण पर चला डंडा, अवैध कब्जे ढहाए
अतिक्रमण पर चला डंडा, अवैध कब्जे ढहाए

जागरण संवाददाता, एटा : प्रशासन ने मुख्य सड़कों पर व्याप्त अतिक्रमण को छोड़कर गली-कूचों में किए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया। कई गलियों में गैर कानूनी ढंग से नाले-नालियों पर छज्जे लोगों ने निकाल लिए थे। हालांकि नागरिकों ने हल्का विरोध किया, लेकिन अधिकारियों के आगे उनकी एक नहीं चली। इन स्थानों को चिह्नित कर इनके मालिकों को पहले ही नोटिस दे दिए गए थे, फिर भी अवैध कब्जे इन लोगों ने नहीं हटवाए। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने गलियों में कब्जे कर रखे हैं उन्हें स्वत: ही हटा लें, वर्ना तोड़फोड़ की जाएगी।

मुहल्ला शांतिनगर की कई गलियों में लोगों ने अपने घरों में वाहन चढ़ाने के लिए पट्टीदार सीढि़यां बनवा रखीं थीं। एक महीने पहले नगर पालिका ने गलियों में ऐसे स्थान चिह्नित किए थे, जहां कब्जे ज्यादा थे। शांतिनगर की कई गलियां काफी चौड़ी हैं, लेकिन अवैध निर्माण ने उनकी सूरत बिगाड़ रखी थी। एएसडीएम नंदलाल वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम दिन में 11 बजे के लगभग शांतिनगर में पहुंची, जिसे देखते ही वहां हड़कंप मचने लगा और नागरिक अपने घरों से बाहर निकल आए।

टीम के सदस्यों ने लोगों से कहा कि नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने अवैध कब्जे नहीं हटाए। इस कारण तोड़-फोड़ की जाएगी। इस पर कुछ नागरिक बिफर गए और महिलाओं ने एएसडीएम से कहा कि उन्हें थोड़ा समय और दिया जाए, लेकिन अधिकारियों ने मोहलत नहीं दी और छज्जे तुड़वाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते जेसीबी ने कई मकानों के दरवाजों पर बनी सीढि़यां तोड़ डालीं। एएसडीएम ने बताया कि शहर की हर गली में अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी